PHOTOS: पीएम मोदी और इवांका ट्रंप ने फलकनुमा पैलेस में भव्य डिनर में लिया हिस्सा
Advertisement
trendingNow1353848

PHOTOS: पीएम मोदी और इवांका ट्रंप ने फलकनुमा पैलेस में भव्य डिनर में लिया हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी एवं सलाहकार इवांका ट्रंप ने मंगलवार (28 नवंबर) को शाम स्थानीय फलकनुमा पैलेस में आयोजित भव्य रात्रिभोज में हिस्सा लिया. अभी चल रहे ग्लोबल आंत्रेप्रेन्योरशिप समिट (जीईएस) 2017 के तहत केंद्र सरकार ने इस रात्रिभोज का आयोजन किया.

एक मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी एवं सलाहकार इवांका ट्रंप. (Narendra Modi/Twitter/28 Nov, 2017)

हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी एवं सलाहकार इवांका ट्रंप ने मंगलवार (28 नवंबर) को शाम स्थानीय फलकनुमा पैलेस में आयोजित भव्य रात्रिभोज में हिस्सा लिया. अभी चल रहे ग्लोबल आंत्रेप्रेन्योरशिप समिट (जीईएस) 2017 के तहत केंद्र सरकार ने इस रात्रिभोज का आयोजन किया. निजाम के जमाने की मेज के लिए मशहूर फलकनुमा पैलेस को अब होटल में तब्दील किया जा चुका है. पैलेस की खासियत यह है कि इसकी मेज पर एक बार में 101 मेहमान खाना खा सकते हैं. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने भी रात्रिभोज में हिस्सा लिया.

  1. निजाम के जमाने की मेज के लिए मशहूर फलकनुमा पैलेस को अब होटल में तब्दील किया जा चुका है. 
  2. पैलेस की खासियत यह है कि इसकी मेज पर एक बार में 101 मेहमान खाना खा सकते हैं. 
  3. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने भी रात्रिभोज में हिस्सा लिया.

fallback
हैदराबाद का फलकनुमा पैलेस. (TajFalaknuma/Twitter)

फलकनुमा पैलेस के लॉन में जीईएस के करीब 1,500 प्रतिनिधियों के लिए अलग से एक रात्रिभोज का आयोजन हुआ. मंगलवार को हैदराबाद के एक दिन के दौरे पर आए मोदी ने यहां मियापुर स्टेशन में हैदराबाद मेट्रो रेल के पहले चरण और हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में जीईएस का उद्घाटन किया.

fallback
हैदराबाद का फलकनुमा पैलेस. (TajFalaknuma/Twitter)

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मंगलवार तड़के हैदराबाद पहुंची इवांका को पांच-स्तरीय सुरक्षा मुहैया कराई गई है. उन्होंने जीईएस के आठवें संस्करण को संबोधित भी किया. इवांका बुधवार (29 नवंबर) शाम हैदराबाद से रवाना होंगी.

Narendra Modi, Ivanka Trump, Falaknuma Palace, Hyderabad, नरेंद्र मोदी, इवांका ट्रंप, हैदराबाद
हैदराबाद का फलकनुमा पैलेस. (TajFalaknuma/Twitter)

तेलंगाना के डीजीपी एम महेंद्र रेड्डी ने पहले बताया था कि समिट की सुरक्षा के लिए विभिन्न शाखाओं से कुल 10,400 सुरक्षाकर्मियों की सेवाएं ली जा रही हैं . एक अधिकारी ने बताया कि फलकनुमा पैलेस के आसपास 2,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है .

Trending news