Mahashivaratri 2021: पीएम मोदी ने आज महाशिवरात्रि के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. महाशिवरात्रि के त्योहार पर इस बार दशकों बाद कई विशेष संयोग बन रहे हैं जिससे त्योहार का महत्व और अधिक बढ़ गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) हर खास मौके पर चाहे कोई त्योहार या कोई महत्वपूर्ण दिन, देश के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं देते हैं. आज महाशिवरात्रि (Mahashivaratri) के मौके पर भी पीएम मोदी ने ट्वीट किया और शुभकामनाएं दीं.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'देशवासियों को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ढेरों शुभकामनाएं. हर-हर महादेव.'
देशवासियों को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ढेरों शुभकामनाएं। हर-हर महादेव!
Greetings on the special occasion of Mahashivratri. Har Har Mahadev!
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2021
बता दें कि हिंदू पंचांग के अनुसार, महाशिवरात्रि का त्योहार फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है जो इस साल 11 मार्च गुरुवार को है. महाशिवरात्रि के त्योहार पर इस बार दशकों बाद कई विशेष संयोग बन रहे हैं जिससे त्योहार का महत्व और अधिक बढ़ गया है.
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. इस दिन को शिव और शक्ति के मिलन के प्रतीक के तौर पर देखा जाता है. इस दिन भगवान शिव के साथ ही माता पार्वती की भी पूरे विधि-विधान से पूजा की जाती है. आज दूध, दही, शक्कर, घी, शहद- इन पांच चीजों से अलग-अलग शिवजी का अभिषेक करें और 5 फल भगवान शिव को जरूर अर्पण करें.