मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख और उनके बेटे को सम्मन जारी किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) और उनके बेटे को सम्मन जारी किया है. दोनों को 2 अगस्त को एजेंसी के ऑफिस में पेश होने का निर्देश दिया गया है.
अधिकारियों के मुताबिक NCP नेता अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) और उनके बेटे हृषिकेश धन शोधन रोकथाम कानून (PMLA) के तहत केस दर्ज है. इस मामले की जांच के लिए एजेंसी की ओर से दोनों को बुधवार को ED के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया है.
The Enforcement Directorate (ED) has issued fresh summons to former Maharashtra home minister Anil Deshmukh and his son Hrishikesh Deshmukh for questioning in connection with an alleged money laundering case. The agency has asked them to appear before it on Monday. pic.twitter.com/qRr3u9BgK4
— ANI (@ANI) July 30, 2021
बताते चलें कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर ने अनिल देशमुख के खिलाफ पुलिस के जरिए 100 करोड़ रुपये की मंथली वसूलवाने के संबंध में भ्रष्टाचार का केस दर्ज करवाया था. हाई कोर्ट के आदेश के बाद इस मामले में सीबीआई ने जांच शुरू करते हुए अनिल देशमुख के खिलाफ केस अपने हाथ में ले लिया.
सीबीआई के इसी केस के आधार पर ED ने भी अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के खिलाफ PMLA में केस दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी. सूत्रों के मुताबिक एजेंसी ने इस मामले में पूछताछ के लिए अनिल देशमुख, उनकी पत्नी और बेटे को 3 बार नोटिस जारी किए. लेकिन वे तीनों बार ED के सामने पेश नहीं हुए.
सूत्रों के मुताबिक ED ने पिछले महीने मुंबई और नागपुर में अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के सहयोगियों और केस से जुड़े दूसरे आरोपियों के परिसरों पर छापा मारा था. बाद में ED ने इस मामले में देशमुख के निजी सचिव संजीव पलांडे (51) और निजी सहायक कुंदन शिंदे (45) को गिरफ्तार कर लिया था.
LIVE TV