Haryana: Karnal में रोड जाम कर बैठे प्रदर्शनकारी किसानों पर लाठीचार्ज, पथराव में 10 पुलिसकर्मी घायल
Advertisement
trendingNow1974751

Haryana: Karnal में रोड जाम कर बैठे प्रदर्शनकारी किसानों पर लाठीचार्ज, पथराव में 10 पुलिसकर्मी घायल

हरियाणा में करनाल (Karnal) के टोल प्लाजा से कब्जा न हटाने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों पर शनिवार को लाठीचार्ज कर दिया. घटना के बाद कांग्रेस ने इसे किसानों का उत्पीड़न करार दिया. 

Haryana: Karnal में रोड जाम कर बैठे प्रदर्शनकारी किसानों पर लाठीचार्ज, पथराव में 10 पुलिसकर्मी घायल

चंडीगढ़: बीजेपी (BJP) की बैठक के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए हरियाणा (Haryana) में करनाल (Karnal) की तरफ जा रहे किसानों ने शनिवार को एक टोल प्लाजा पर कब्जा कर लिया. जिसके बाद रास्ता खुलवाने के लिए पुलिस भीड़ पर लाठीचार्ज (Lathi Charge) किया. इस घटना में करीब दस लोग घायल हो गए.

  1. शनिवार को करनाल में थी बीजेपी की बैठक
  2. प्रदर्शनकारियों ने टोल प्लाजा पर किया कब्जा
  3. कांग्रेस नेताओं ने जताई कड़ी प्रतिक्रिया

शनिवार को करनाल में थी बीजेपी की बैठक

रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र के कृषि कानूनों (New Farm Law) के विरोध में हरियाणा (Haryana) के किसान बीजेपी- JJP के सार्वजनिक कार्यक्रमों का लगातार विरोध कर रहे हैं. शुक्रवार को करनाल में बीजेपी की बड़ी बैठक थी. जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, राज्य भाजपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे. 

बीकेयू ने बीजेपी नेताओं का घेराव करने के लिए करनाल (Karnal) चलने का आह्वान किया. उनके आह्वान पर काफी संख्या में किसान करनाल के नजदीक बस्तारा टोल प्लाजा पर इकट्ठा हुए और हाईवे जाम कर दिया. इससे सैकड़ों लोग जाम में फंसकर रह गए. 

प्रदर्शनकारियों ने टोल प्लाजा पर किया कब्जा

पुलिस के मुताबिक जब प्रदर्शनकारियों से टोल प्लाजा को खाली करने का आग्रह किया गया तो उन्होंने इनकार कर दिया. इसके बाद हल्का बल प्रयोग करके किसानों को वहां से हटा दिया गया है. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि शांतिपूर्ण प्रोटेस्ट करना लोगों का अधिकार है. लेकिन अगर वे प्रदर्शन की आड़ में हाईवे जाम करते हैं और पुलिस पर पथराव करते हैं तो हालात कंट्रोल करने के लिए पुलिस उन पर जरूरी कार्रवाई करेगी. 

वहीं हरियाणा भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के प्रमुख गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बर्बरतापूर्वक प्रदर्शनकारी किसानों पर लाठीचार्ज (Lathi Charge) किया. जिसमें कई लोग घायल हो गए.

प्रदर्शनकारी किसानों ने किया पथराव

हरियाणा के ADG नवदीप सिंह विर्क ने कहा कि दोपहर 12 बजे प्रदर्शनकारी किसानों ने हाईवे ब्लॉक करके करनाल की ओर जाने वाला रास्ता बंद कर दिया. जब प्रदर्शनकारियों को ऐसा करने से रोका गया तो उन्होंने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया. इस घटना में 10 पुलिसकर्मी और 4 किसान घायल हो गए.

कांग्रेस नेताओं ने जताई कड़ी प्रतिक्रिया

किसानों पर लाठीचार्ज होने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है. राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा, ‘फिर ख़ून बहाया है किसान का, शर्म से सर झुकाया हिंदुस्तान का!’

वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘किसान मेहनत करके खेतों में लहलहाती हुई फसल देते हैं. भाजपा सरकार अपना हक मांगने पर उन्हें लाठी से लहूलुहान करती है. किसानों पर पड़ी एक-एक लाठी भाजपा सरकार के ताबूत में कील का काम करेगी.’

ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन पर Supreme Court की टिप्‍पणी- 'विरोध का अधिकार, लेकिन ट्रैफिक नहीं रोक सकते'

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया, ‘आज भाजपा-जजपा की कायर सरकार ने करनाल में अन्नदाता किसान पर बेरहमी और बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज कर एक बार फिर जनरल डायर की याद दिला दी. शांतिप्रिय तरीके से विरोध कर रहे किसानों को जानवरों की तरह दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. दर्जनों लहुलुहान हो गए और सैकड़ों को चोटें आईं.’ (एजेंसी इनपुट भाषा)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news