घर से चोरी हुआ 13.45 लाख का सोना, पुलिस ने परिवार को लौटाया डेढ़ करोड़ का Gold; मामला पढ़कर हैरत में पड़ जाएंगे आप
Advertisement
trendingNow11083678

घर से चोरी हुआ 13.45 लाख का सोना, पुलिस ने परिवार को लौटाया डेढ़ करोड़ का Gold; मामला पढ़कर हैरत में पड़ जाएंगे आप

मुंबई के एक घर में साल 1998 में चोरी हुई. बदमाशों ने घर में घुसकर सोने के जेवरात और पुराने सोने के सिक्के चोरी किए थे. अब करीब 22 साल बाद परिवार को चोरी किया हुआ सोना वापस मिला है.

प्रतीकात्मक फोटो

मुंबई: आमतौर पर घरों से चोरी हुआ सोना कम ही वापस मिलता है. लेकिन मुंबई के एक परिवार को 22 साल पहले चोरी हुआ सोना वापस मिला है. तब इसकी कीमत करीब 13.45 लाख रुपये थी. लेकिन अब पुलिस ने मशहूर फैशन ब्रांड चिराग दीन के मालिक को करीब डेढ़ करोड़ रुपये का सोना वापस किया. आइए पूरा मामला बताते हैं.

  1. साल 1998 में हुई थी चोरी
  2. घर से सोना चुरा ले गए थे चोर
  3. 22 साल बाद वापस मिला सोना

साल 1998 में हुई थी चोरी

जानकारी के अनुसार, कुलाबा में रहने वाले अर्जुन दस्वानी के घर साल 1998 में चोरी हुई थी. बदमाशों ने घर में घुसकर उन्हें और उनकी पत्नी को बंधक बना लिया था. सोने के जेवरात और पुराने सोने के सिक्के चोरी किए थे. पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जबकि दो आरोपी फरार हो गए थे. मामले की सुनवाई को दौरान कोर्ट ने आदेश दिए थे कि जब तक बाकी दो आरोपी पकड़े ना जाएं चोरी की सामान मालिकों को नहीं सौंपा जाएगा.

ये भी पढ़ें: हैदराबाद के आखिरी निजाम ने भारत को दिया था 5000 किलो सोना! जानें क्या थी सच्चाई

घर के मालिक की हो चुका है मौत

साल 2007 में अर्जुन दस्वानी की मौत हो गई. इसके बाद परिवार सोना चोरी के मामले को लगभग भूल चुका था. लेकिन पिछले साल कोर्ट ने मुंबई पुलिस को चोरी का सोना इसके मालिकों को सौपने की इजाजत दे दी.

कोर्ट ने सोना वापस करने का दिया आदेश

मुंबई पुलिस के एसीपी पांडुरंग शिंदे ने बताया कि साल 2002 से ही वो सोना पुलिस के पास था. पिछले साल पुलिस कमिश्नर ने हमें एक अभियान चलाने को बोला था कि जिनका चोरी गया सोना बरामद हुआ था वो उनके मालिकों को लौटा दिया जाए. हमने इस बारे में सोने के मालिक की मदद से कोर्ट में अर्जी दी थी, जिसके बाद कोर्ट ने परमिशन दी और सोना उनके मालिक को लौटाया गया.

ये भी पढ़ें: J&K: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में जैश के 4 और लश्कर का 1 आतंकी ढेर

सोना वापस मिलने से खुश है परिवार

सोना वापस मिलने से दस्वानी परिवार खुश है. क्योंकि सोने के कीमत करोड़ों में होने के साथ-साथ उन्हें अपने पूर्वजों की धरोहर भी वापस मिली है. दस्वानी परिवार के वकील सुनील पांडे ने बताया कि पुलिस की खबर से दस्वानी परिवार को दिली खुशी मिली. क्योंकि बात सिर्फ कीमत की नहीं थी. वो धरोहर उनके पूर्वजों की निशानी थी, जिसे पाकर उन्हें बेहद खुशी हुई. जो माल वापस मिला है उसका बाजार मूल्य करीब डेढ़ करोड रुपए है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news