Sido Kanhu Murmu University के वेबिनार में चला Porn Video, रिपोर्ट दर्ज
Advertisement

Sido Kanhu Murmu University के वेबिनार में चला Porn Video, रिपोर्ट दर्ज

सिदो कान्हू मुर्मू यूनिवर्सिटी (Sido Kanhu Murmu University) में ‘इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल’ की तरफ से अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस (International Human Rights Day) मनाने के लिए एक वेबिनार का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के दौरान कम से कम आधा दर्जन बार अश्लील वीडियो चलाया गया.

प्रतीकात्मक फोटो | फोटो साभार: रॉयटर्स

दुमका: झारखंड में दुमका की सिदो कान्हू मुर्मू यूनिवर्सिटी (Sido Kanhu Murmu University) में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर आयोजित वेबिनार में कई बार अश्लील वीडियो चलाया गया. जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मामले में शिकायत दर्ज करवाई.

दुमका के एसपी अंबर लकड़ा ने कहा, 'गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस (International Human Rights Day) के मौके पर सिदो कान्हू मुर्मू यूनिवर्सिटी (Sido Kanhu Murmu University) में आयोजित एक वेबिनार में कम से कम आधा दर्जन बार अश्लील वीडियो चलाया गया. इसकी शिकायत यूनिवर्सिटी प्रशासन ने की है.'

ये भी पढ़ें- LAC पर जारी गतिरोध 'बेहद परेशान' करने वाला, भारतीय सेना को उकसा रहा चीन: विदेश मंत्री

उन्होंने आगे कहा कि सिदो कान्हू मुर्मू यूनिवर्सिटी (Sido Kanhu Murmu University) में ‘इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल’ की तरफ से अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस (International Human Rights Day) मनाने के लिए एक वेबिनार आयोजित किया गया था.

सिदो कान्हू मुर्मू यूनिवर्सिटी की तरफ से झारखंड (Jharkhand) पुलिस में की गई शिकायत के मुताबिक, इस वेबिनार में लगभग 6 बार किसी ने अश्लील वीडियो चला दिया. इस वजह से कार्यक्रम में मौजूद लोगों को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी.

ये भी पढ़ें- 19 साल की Instagram स्टार को 10 साल की जेल, ऐसी तस्वीरें पोस्ट करने पर मिली सजा

बता दें कि सिदो कान्हू मुर्मू यूनिवर्सिटी में लोग अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर लोगों के मानवाधिकार पर बात करने के लिए इकट्ठा हुए थे, लेकिन अश्लील वीडियो के बार-बार चलने की वजह से कार्यक्रम को कई बार बीच में रोकना पड़ा.

LIVE TV

Trending news