Meghalaya में रोजाना 7 घंटे रहेगी बिजली गुल, इस कारण बिजली कंपनी को करना पड़ा ऐलान
Advertisement
trendingNow1848376

Meghalaya में रोजाना 7 घंटे रहेगी बिजली गुल, इस कारण बिजली कंपनी को करना पड़ा ऐलान

बिजली कंपनियों ने रोजाना 7 घंटे पॉवर सप्लाई कट रखने का ऐलान किया है. ये पॉवर कट तीन शिफ्टोंं में किया जाएगा. इस फैसले के पीछे बिजली कंपनी की बहुत बड़ी मजबूरी है. इस परेशानी से निकलने के लिए कंपनी ने राज्य सरकार से भी मदद मांगी है. 

Meghalaya में रोजाना 7 घंटे रहेगी बिजली गुल, इस कारण बिजली कंपनी को करना पड़ा ऐलान

शिलांग: मेघालय (Meghalaya) में बिजली सप्लाई (Power Supply) करने वाली कंपनी ने रविवार से रोजाना 7 घंटे पॉवर कट रखने का ऐलान किया है. कंपनी ने लोड-शेडिंग (Load-Shedding) को इसका कारण बताया है. मेघालय बिजली निगम लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये पॉवर कट तीन अलग-अलग शिफ्ट में किया जाएगा. 

भारी कर्ज में डूबी है बिजली कंपनी

दरअसल, सरकारी बिजली कंपनी पर काफी बकाया होने के कारण राज्य को पर्याप्त बिजली उपलब्ध नहीं हो रही है. निगम पर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का 74.65 करोड़ रुपये का ट्रांसमिशन शुल्क बकाया है और कंपनी खराब माली हालत के कारण पैसा चुकाने की स्थिति में नहीं है.

ये भी पढ़ें:- बस एक मैसेज और लिंक हो जाएगा Aadhaar Card; नहीं रुकेगी सब्सिडी

सरकार से मांगी 113 करोड़ की मदद

कंपनी ने एक बयान में कहा, 'हम बहुत मुश्किल से कर्मचारियों की सैलरी दे पा रहे हैं. हाल ही में हमने राज्य सरकार से अनुरोध कर 113.47 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता मांगी है ताकि कंपनी बकाया चुका सके और केन्द्रीय ग्रिड के साथ अपना उधार खाता (Letter of Credit) फिर से चालू करा सके. अभी सरकार में उच्चतम स्तर पर विचार-विमर्श चल रहा है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news