Trending Photos
नई दिल्ली: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kumar) के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. लेकिन इस बीच सवाल है कि क्या कांग्रेस (Congress) प्रशांत किशोर को अपने दल में शामिल करना चाहती है और क्या प्रशांत किशोर देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी में शामिल हो सकते हैं? इसको लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है. हालांकि ना तो अब तक कांग्रेस की तरफ से कुछ कहा गया है और ना ही प्रशांत किशोर ने इसको लेकर आधिकारिक रूप से कोई बयान दिया है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, प्रशांत किशोर (Prashant Kumar) को कांग्रेस में शामिल करने को लेकर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वरिष्ठ नेताओं से राय मांगी है. रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले से जुड़े तीन लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि 22 जुलाई को राहुल गांधी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी, जिसमें इस मुद्दे पर चर्चा की गई थी. बैठक में राहुल गांधी के अलावा एके एंटनी, मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, कमलनाथ और अंबिका सोनी समेत लगभग आधा दर्जन से अधिक प्रमुख नेता शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें- UP में BSP का ब्राह्मण पॉलिटिक्स! सतीश चंद्र मिश्रा ने सपा और भाजपा पर लगाए ये आरोप
रिपोर्ट के अनुसार, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अगले कुछ दिनों में इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय ले सकते हैं. अगर दोनों पक्ष सहमत होते हैं तो प्रशांत किशोर (Prashant Kumar) को पार्टी में कोई बड़ा पद देकर कांग्रेस (Congress) शामिल किया जा सकता है. मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि राहुल गांधी के साथ बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से पूछा गया कि प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल किए जाने पर उनका क्या कहना है तो ज्यादातर लोगों ने हामी भरी और कहा कि यह बुरा विचार नहीं है.
बता दें कि प्रशांत किशोर (Prashant Kumar) ने 13 जुलाई को दिल्ली में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से मुलाकात की थी. इसके बाद कई तरह से कयास लगाए गए थे और यह बात सामने आई थी कि वह 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए बड़ी योजना तैयार कर रहे हैं.
लाइव टीवी