President: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुखोई 30 एमकेआई लड़ाकू विमान में भरी उड़ान, बोलीं सुखद रहा ये सफर
Advertisement
trendingNow11644231

President: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुखोई 30 एमकेआई लड़ाकू विमान में भरी उड़ान, बोलीं सुखद रहा ये सफर

Fighter Plane: मुर्मू ने 25 मिनट की अपनी उड़ान पूरी होने के बाद पत्रकारों से कहा कि ये पल मेरे लिए काफी अच्छा रहा है. राष्ट्रपति तीनों सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर हैं. वह फिलहाल असम की तीन दिन की यात्रा पर हैं. वायुसेना अड्डे पर राष्ट्रपति की आगवानी एयर मार्शल एसपी धारकर, राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने की.

राष्ट्रपति द्राेपति मु्र्मू

President draupadi murmu ने शनिवार को असम दाैरे के दाैरान तेजपुर वायुसेना अड्डे से सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान में उड़ान भरी. ये किसी लड़ाकू विमान की उनकी पहली उड़ान थी. ये जानकारी अधिकारियों ने दी. उन्होंने बताया कि ग्रुप कैप्टन नवीन कुमार तिवारी ने राष्ट्रपति को सुखोई-30 एमकेआई में लेकर उड़ान भरी. इस दाैरान उन्हाेंने विमान से संबंधित कई जानकारियां पूछी. इसके बाद जब वह वापस नीचे आई ताे काफी खुश नजर आ रही थी.

काफी अच्छा रहे ये पल

मुर्मू ने 25 मिनट की अपनी उड़ान पूरी होने के बाद पत्रकारों से कहा कि ये पल मेरे लिए काफी अच्छा रहा है. राष्ट्रपति तीनों सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर हैं. वह फिलहाल असम की तीन दिन की यात्रा पर हैं. वायुसेना अड्डे पर राष्ट्रपति की आगवानी एयर मार्शल एसपी धारकर, राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने की. तेजपुर पहुंचने के बाद मुर्मू को भारतीय वायुसेना कर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया और फिर उन्हें सुखोई विमान में उनकी उड़ान को लेकर आधिकारिक जानकारी प्रदान की गई.

इसके बाद वह फ्लाइंग सूट पहनकर हैंगर (जहां विमान खड़े होते हैं) पहुंचीं और सुखोई-30 में सवार होने के लिए सीढ़ी पर चढ़ने से पहले प्रतीक्षा कर रहे पत्रकारों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. राष्ट्रपति ने विमान के सामने पायलट और अन्य अधिकारियों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं. कॉकपिट में बैठने के बाद एक महिला अधिकारी ने उन्हें हेलमेट पहनने और अन्य तकनीकी आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद की, जिसके बाद उन्होंने हाथ हिलाकर दाेबारा अभिवादन किया.

25 मिनट का थी यात्रा

विमान की 25 मिनट की यात्रा के बाद मुर्मू ने फिर से ग्रुप कैप्टन के साथ तस्वीर खिंचवाई और प्रतीक्षा कर रहे पत्रकारों की ओर आदे बढ़ी. राष्ट्रपति का मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत का कोई कार्यक्रम नहीं था, लेकिन इतंजार कर रहे एक पत्रकार ने उनसे उड़ान के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, मुझे काफी अच्छा लगा. मुर्मू पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और प्रतिभा पाटिल के बाद किसी लड़ाकू विमान में उड़ान भरने वाली तीसरी भारतीय राष्ट्रपति हैं. हालांकि, उनके पूर्ववर्तियों ने पुणे वायुसेना अड्डे से उड़ान भरी थी. राष्ट्रपति अपना असम दौरा पूरा कर दोपहर करीब साढ़े 12 बजे तेजपुर से रवाना हो गईं.

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news