President Salary: भारत के राष्ट्रपति को मिलती है इतनी सैलरी, नहीं लगता कोई टैक्स, लंबी है सुविधाओं की फेहरिस्त
Advertisement
trendingNow11268682

President Salary: भारत के राष्ट्रपति को मिलती है इतनी सैलरी, नहीं लगता कोई टैक्स, लंबी है सुविधाओं की फेहरिस्त

President of India Perks: एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को भारत का 15वां राष्ट्रपति चुन लिया गया है. उन्होंने मुकाबले में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को मात दी. मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है. आइए आपको बताते हैं देश के राष्ट्रपति को क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं.

President Salary: भारत के राष्ट्रपति को मिलती है इतनी सैलरी, नहीं लगता कोई टैक्स, लंबी है सुविधाओं की फेहरिस्त

President Salary: एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को भारत का 15वां राष्ट्रपति चुन लिया गया है. उन्होंने मुकाबले में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को मात दी. मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है. द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति पद पर पहुंचने वाली देश की पहली आदिवासी और दूसरी महिला हैं. वह 25 जुलाई को शपथ लेंगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश के राष्ट्रपति की सैलरी कितनी होती है. उन्हें क्या-क्या सुविधाएं और भत्ते मिलते हैं. चलिए आपको बताते हैं.

  1. राष्ट्रपति के 86 बॉडीगार्ड्स होते हैं
  2. आने-आने के लिए कार दी जाती है
  3. हवाई और रेल यात्राएं मुफ्त होती हैं

अक्टूबर 2018 में भारत के राष्ट्रपति की सैलरी 1.5 लाख से बढ़कर 5 लाख रुपये प्रति माह हो गई थी. उन्हें मेडिकल और हाउसिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं. इसके अलावा जब उनका कार्यकाल खत्म हो जाता है तो 1.5 लाख रुपये प्रति माह पेंशन मिलती है. 

 सुविधाओं पर एक नजर...

  • राष्ट्रपति को 5 लाख रुपये महीना तनख्वाह मिलती है, जो पूरी तरह टैक्स फ्री होती है.

  • उनका मेडिकल ट्रीटमेंट और जांच फ्री होती है.

  • रायसीना हिल्स पर राष्ट्रपति भवन में भारत के महामहिम रहते हैं. राष्ट्रपति भवन 320 एकड़ में फैला है, जिसमें 340 कमरे हैं.

  • आने-जाने के लिए राष्ट्रपति को एक विशेष कार (मर्सिडीज बेंज एस 600) मिलती है.

  • राष्ट्रपति भवन के कर्मचारियों की सैलरी के लिए भी भारी भरकम बजट आवंटित होता है.

  • राष्ट्रपति को दो लैंडलाइन फोन और एक मोबाइल मिलता है, जो फ्री होता है.

  • राष्ट्रपति की सिक्योरिटी भी काफी सख्त होती है. राष्ट्रपति के अंगरक्षक उनके साथ नजर आते हैं.

  • राष्ट्रपति के बॉडीगार्ड्स को प्रेसिडेंशियल बॉडीगार्ड्स कहा जाता है, जिनकी संख्या 86 होती है.

  • सहयोगी के साथ राष्ट्रपति मुफ्त हवाई और रेल का सफर कर सकते हैं. 

गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग सोमवार को देशभर में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक हुई थी और नतीजों का ऐलान गुरुवार (21 जुलाई) को किया गया था. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news