#StatueOfUnityByRail: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के केवड़िया को वाराणसी, दादर, अहमदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, रीवा, चेन्नई और प्रतापनगर से जोड़ने वाली आठ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई.
Trending Photos
नई दिल्ली: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) के लिए 8 स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity ) को देश के विभिन्न हिस्सों से जोड़ने के लिए 8 नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये ट्रेनें गुजरात के केवड़िया को वाराणसी, दादर, अहमदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, रीवा, चेन्नई और प्रतापनगर से जोड़ेंगी.
पीएम मोदी (PM Naredra Modi) ने कहा कि यहां स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से भी ज्यादा सैलानी यहां Statue of Unity आते हैं और अब ट्रेन सेवा शुरू होने से यहां आने वाले पर्यटकों को आसानी होगी. कनेक्टिविटी (संपर्क सुविधाओं) में सुधार के बाद हर रोज एक लाख पर्यटक गुजरात के केवड़िया आएंगे.
मोदी ने कहा कि ये रेलगाड़ियां इस जनजातीय क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने में मददगार होंगी और दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ तक कनेक्टिविटी (संपर्क सुविधाएं) बढ़ाएंगी.
इस प्रतिमा का प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 143वीं जयंती के मौके पर अक्टूबर 2018 में अनावरण किया था.
प्रधानमंत्री ने कहा कि केवड़िया एक ऐसी जगह है जिसकी पहचान एक भारत-श्रेष्ठ भारत का मंत्र देने वाले, देश का एकीकरण करने वाले सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, सरदार सरोवर बांध से है. रेलवे के इतिहास में संभवत: पहली बार ऐसा हो रहा है जब एक साथ देश के अलग-अलग कोने से एक ही जगह के लिए इतनी ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई हो.
पीएम मोदी ने कहा, 'केवड़िया को रेल से कनेक्ट करने वाले इस प्रोजेक्ट का ही उदाहरण देखें तो इसके निर्माण में मौसम और कोरोना महामारी जैसी अनेक बाधाएं आई. इसके बावजूद रिकॉर्ड समय में काम पूरा हुया. बीते वर्षों में देश में रेलवे के पूरे तंत्र में व्यापक बदलाव करने के लिए काम किया गया. ये काम सिर्फ बजट बढ़ाना, घटाना, नई ट्रेनों की घोषणा करने तक सीमित नहीं रहा. परिवर्तन कई मोर्चों पर एक साथ हुआ. इस बदलाव की वजह से पर्यटन के कारण केवड़िया के आदिवासी युवाओं को रोजगार मिला है. यहां के स्थानीय लोगों के जीवन में तेजी से आधुनिक सुविधाएं पहुंच रही हैं.'
Corona Vaccine: विपक्ष के सवाल पर राजनाथ सिंह का जवाब, बताया- मोदी सरकार के मंत्री कब लगवाएंगे टीका?
प्रधानमंत्री ने कहा कि छोटा सा खूबसूरत केवड़िया इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि कैसे व्यवस्थित तरीके से हुई तैयारी के साथ पर्यावरण का ध्यान रखते हुए इकोनॉमी और इकोलॉजी दोनों का तेजी से विकास किया जा सकता है.
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ ही समय पहले मुझे पूर्वी और पश्चिमी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के एक बड़े सेक्शन का लोकार्पण करने का मौका मिला. इस प्रोजेक्ट पर 2006 से लेकर 2014 तक यानी लगभग 8 वर्षों में सिर्फ कागजों पर ही काम हुआ, 2014 तक 1 किमी तक भी ट्रैक नहीं बिछाया था.
इन आठ ट्रेनों में शामिल एक ट्रेन अहमदाबाद-केवड़िया जन शताब्दी एक्सप्रेस में विस्टाडोम पर्यटन कोच की सुविधा उपलब्ध है, जिसकी छत पर शीशे लगे हैं. छत पर शीशे लगे होने के कारण इस कोच में बैठे यात्री बाहर का खूबसूरत नजारा और बेहतर तरीके से देख सकेंगे.
PM मोदी ने दाभोई चंदोद परिवर्तित ब्रॉड गेज रेलवे लाइन, चंदोद केवड़िया नई ब्रॉड गेज रेल लाइन, नव विद्युतीकृत प्रतापनगर केवड़िया खंड और दाभोई, चंदोद एवं केवड़िया की नई स्टेशन इमारतों का भी उद्घाटन किया.
इस दौरान रेल मंत्री पीयूष गोयल, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वीडियो लिंक के जरिए समारोह में शामिल हुए.
केवड़िया (Kevadia) देश का पहला स्टेशन है जिसे हरित इमारत होने का प्रमाण पत्र मिला है. मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, इन परियोजनाओं से निकटवर्ती जनजातीय इलाकों में विकास कार्यों को गति मिलेगी. नर्मदा के तटों पर स्थित महत्वपूर्ण धार्मिक और प्राचीन तीर्थस्थलों तक संपर्क कायम किया जा सकेगा. घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. जो क्षेत्र के समूचे सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा. वहीं इससे नए रोजगार और व्यावसायिक अवसरों के विकास में भी मदद मिलेगी.