Trending Photos
लखनऊः उत्तर प्रदेश का विधान सभा चुनाव अब अंतिम चरण में है. आखिरी चरण के लिए 7 मार्च को मतदान होना है. ऐसे में कोई भी राजनीतिक दल कमी नहीं छोड़ना चाहते. इसी कड़ी में पीएम मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो किया. पीएम मोदी ने रोड शो की शुरुआत सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर की. रोड शो का समापन काशी विश्वनाथ मंदिर पर जाकर हुआ.
प्रधानमंत्री के रोड के दौरान लोग काफी उत्सुक नजर आए. इस 3 किलोमीटर लंबे रोड शो में काफी तादाद में लोग दिखे. रोड शो का समापन काशी विश्वनाथ धाम पर हुआ. पीएम मोदी काशी विश्वनाथ में पूजा-अर्चना की और आरती भी की.
Huge turnout of people at PM Narendra Modi's roadshow in his parliamentary constituency of Varanasi, ahead of the seventh and the last phase of Uttar Pradesh Assembly elections pic.twitter.com/NZ14YdWKre
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 4, 2022
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने ने मिर्जापुर में एक चुनावी रैली की थी. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरी दुनिया इस सदी के नाजुक दौर से गुजर रही है और महामारी, अशांति, अनिश्चितता से अनेक देश प्रभावित हैं, लेकिन संकट चाहे कितना भी गहरा हो, भारत के प्रयास उससे भी ज्यादा बड़े रहे हैं.उन्होंने कहा कि कोरोना काल में वंदेभारत अभियान चलाकर एक-एक नागरिक को विदेश से लाया गया.
अफगानिस्तान में ऑपरेशन देवी चलाकर भारत ने अपने नागरिकों को वहां से निकाला और अब यूक्रेन से अपने नागरिकों और छात्रों को बचाने में भारत लगा हुआ है।. प्रधानमंत्री ने यूक्रेन संकट का जिक्र करते हुए कहा कि हमने ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से हजारों छात्रों को सुरक्षित रूप से निकाला है और शेष बचे लोगों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए हवाई जहाज लगातार उड़ान भर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इस समय पूरा विश्व इस शताब्दी के नाजुक दौर से गुजर रहा है. आज महामारी, अशांति, अनिश्चितता से अनेक देश प्रभावित हो रहे हैं, लेकिन आप देख रहे हैं कि संकट चाहे कितना भी गहरा हो भारत के प्रयास उससे भी ज्यादा बड़े रहे हैं. अपने संबोधन में विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से कहा कि आप सभी को 'परिवारवादियों' और 'माफियाओं' को हराना है और उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाना है.
LIVE TV
Zee Disclaimer: Confidentiality / Proprietary Note: This communication is confidential /proprietary and is intended for use only by the addressee. Zee Media Corporation Ltd. accepts no responsibility for any mistransmission of, orinterference with, this communication