किसी को नागरिकता का सबूत मांगने का हक नहीं, देश को CAA नहीं चाहिए: प्रियंका गांधी
topStories1hindi613905

किसी को नागरिकता का सबूत मांगने का हक नहीं, देश को CAA नहीं चाहिए: प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने नागरिकता कानून पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा रविवार को कहा कि किसी को नागरिकता का सबूत मांगने का हक नहीं, देश को नागरिकता कानून नहीं चाहिए. 

किसी को नागरिकता का सबूत मांगने का हक नहीं, देश को CAA नहीं चाहिए: प्रियंका गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने नागरिकता कानून पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा रविवार को कहा कि किसी को नागरिकता का सबूत मांगने का हक नहीं, देश को नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) नहीं चाहिए. प्रियंका ने कहा कि भारत हम सब से मिलकर बना है, कोई कम या ज्यादा भारतीय नहीं है. गरीबों का सीधे तौर पर उत्पीड़न करनेवाले इस कानून का हम सड़क से संसद तक विरोध करेंगे.


लाइव टीवी

Trending news