Trending Photos
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सुरक्षा में चूक (Security Breach) के मामले में पंजाब के चीफ सेक्रेटरी (Chief Secretary Of Punjab) ने केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) को जवाब भेजा है. उन्होंने अपने जबाव में बताया है कि कौन सी ऐसी घटनाएं हुईं जिनकी वजह से पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक हुई.
बता दें कि पंजाब के फिरोजपुर में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पर रिपोर्ट राज्य के टॉप पुलिस अधिकारियों से बात करने के बाद तैयार की गई है.
पंजाब के चीफ सेक्रेटरी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को अपने जवाब में बताया है कि पूरे पंजाब में हो रहे प्रदर्शनों को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स लगाई गई थी. इस मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है. हालांकि बीजेपी ने पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को सुनियोजित बताया है.
ये भी पढ़ें- UP में BJP के चुनावी मुद्दे, किस पार्टी से मुकाबला; पढ़ें नितिन गडकरी का इंटरव्यू
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के लिए केंद्र पंजाब पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई पर विचार कर रहा है.
सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार पंजाब के अधिकारियों के खिलाफ एसपीजी एक्ट की धारा 14 के तहत कार्रवाई करने पर राय ले रही है. एसपीजी एक्ट की धारा 14 पीएम की सुरक्षा के लिए राज्यों की जिम्मेदारी से संबंधित है.
ये भी पढ़ें- बालों पर थूकना जावेद हबीब को पड़ा भारी, महिला आयोग ने लिया कड़ा एक्शन
जान लें कि बीते 5 जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर में पीएम मोदी का एक कार्यक्रम था. भटिंडा एयरपोर्ट जाते वक्त फिरोजपुर में प्रधानमंत्री का काफिला 15-20 मिनट तक एक फ्लाईओवर पर फंसा रहा था. इस दौरान प्रधानमंत्री के काफिले से कुछ ही दूरी पर प्रदर्शन चल रहा था.
LIVE TV