Trending Photos
नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में अंतर्कलह थमने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ कांग्रेस नेतृत्व पंजाब में पार्टी को आने वाले विधान सभा चुनावों के लिए एकजुट करने की कोशिश में जुटा है वहीं नवजोत सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने एक बार फिर राज्य का सियासी तापमान बढ़ा दिया है. भाजपा छोड़ कांग्रेस में आए नवोज सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी (AAP) की शान में कसीदे पढ़ कर कांग्रेस के अंदर मची खींचतान की खबरों को और बल दे दिया है.
नवोजत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कहा, 'मेरे विजन और पंजाब के लिए काम को आम आदमी पार्टी (AAP)ने हमेशा पहचाना है. फिर चाहे वह 2017 से पहले की बात हो, ड्रग्स, किसानों के मुद्दे, भ्रष्टाचार हो या बिजली संकट का सामना. आज जब मैं पंजाब मॉडल पेश कर रहा हूं तो यह स्पष्ट है कि वे जानते हैं कि वास्तव में पंजाब के लिए कौन लड़ रहा है.'
दरअसल पंजाब से आप के सांसद भगवंत सिंह मान ने नवोजत सिंह सिद्धू से सवाल किया था कि वे थर्मल पॉवर प्लांट द्वारा कांग्रेस को दिए गए चंदे पर चुप क्यों हैं. इसी ट्वीट का जवाब देते हुए सिद्धू ने ये आप की तारीफ कर दी. अब सिद्धू के इस ट्वीट की राजनीतिक गलियारों में जमकर चर्चा हो रहा है. सिद्धू की आप से नजदीकी के राजनीतिक निहितार्थ निकाले जा रहा हैं.
Our Opposition singing about me and other loyal Congressmen :-
तुम अगर आप (AAP) में आयोगे तो कोई बात नहीं ... तुम अगर काँग्रेस में रहोगे तो मुश्किल होगी I— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) July 13, 2021
VIDEO-
इसके बाद सिद्धू ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि अगर विपक्ष मुझसे सवाल पूछने की हिम्मत करता है तो वह भी मेरे जन समर्थक एजेंडे से नहीं बच सकता. उन्होंने आगे लिखा कि अब विपक्ष उनके और उनके जैसे बाकी वफादार कांग्रेसियों के बारे में गा रहा है-तुम अगर आप में आओगे तो कोई बात नहीं ... तुम अगर कांग्रेस में रहोगे तो मुश्किल होगी. राजनीतिक हलकों में इसे सिद्धू बनाम कैप्टन की लड़ाई में प्रेशर गेम के तौर पर देखा जा रहा है.
LIVE TV