पंजाब कांग्रेस में 'प्रेशर गेम' स्टार्ट? Navjot Singh Sidhu ने पढ़े AAP की शान में कसीदे
Advertisement
trendingNow1941420

पंजाब कांग्रेस में 'प्रेशर गेम' स्टार्ट? Navjot Singh Sidhu ने पढ़े AAP की शान में कसीदे

पंजाब विधान सभा चुनाव (2022 Punjab Legislative Assembly election) से पहले कांग्रेस में कलह थमने का नाम नहीं ले रही है. नवजोत सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने AAP की तारीफ की है.

नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो).

नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में अंतर्कलह थमने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ कांग्रेस नेतृत्व पंजाब में पार्टी को आने वाले विधान सभा चुनावों के लिए एकजुट करने की कोशिश में जुटा है वहीं नवजोत सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने एक बार फिर राज्य का सियासी तापमान बढ़ा दिया है. भाजपा छोड़ कांग्रेस में आए नवोज सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी (AAP) की शान में कसीदे पढ़ कर कांग्रेस के अंदर मची खींचतान की खबरों को और बल दे दिया है. 

  1. नहीं थम रही पंजाब कांग्रेस में कलह?
  2. सिद्धू ने पढ़े AAP की शान में कसीदे
  3. सिद्धू बनाम कैप्टन की लड़ाई जारी?

'आप' के सिद्धू?

नवोजत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कहा, 'मेरे विजन और पंजाब के लिए काम को आम आदमी पार्टी (AAP)ने हमेशा पहचाना है. फिर चाहे वह 2017 से पहले की बात हो, ड्रग्स, किसानों के मुद्दे, भ्रष्टाचार हो या बिजली संकट का सामना. आज जब मैं पंजाब मॉडल पेश कर रहा हूं तो यह स्पष्ट है कि वे जानते हैं कि वास्तव में पंजाब के लिए कौन लड़ रहा है.' 

सिद्धू ने क्यों किया ट्वीट

दरअसल पंजाब से आप के सांसद भगवंत सिंह मान ने नवोजत सिंह सिद्धू से सवाल किया था कि वे थर्मल पॉवर प्लांट द्वारा कांग्रेस को दिए गए चंदे पर चुप क्यों हैं. इसी ट्वीट का जवाब देते हुए सिद्धू ने ये आप की तारीफ कर दी. अब सिद्धू के इस ट्वीट की राजनीतिक गलियारों में जमकर चर्चा हो रहा है. सिद्धू की आप से नजदीकी के राजनीतिक निहितार्थ निकाले जा रहा हैं.

 

VIDEO-

 

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी से मिले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर, राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर गर्म

सिद्धू बनाम कैप्टन की लड़ाई जारी

इसके बाद सिद्धू ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि अगर विपक्ष मुझसे सवाल पूछने की हिम्मत करता है तो वह भी मेरे जन समर्थक एजेंडे से नहीं बच सकता. उन्होंने आगे लिखा कि अब विपक्ष उनके और उनके जैसे बाकी वफादार कांग्रेसियों के बारे में गा रहा है-तुम अगर आप में आओगे तो कोई बात नहीं ... तुम अगर कांग्रेस में रहोगे तो मुश्किल होगी. राजनीतिक हलकों में इसे सिद्धू बनाम कैप्टन की लड़ाई में प्रेशर गेम के तौर पर देखा जा रहा है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news