Trending Photos
चंडीगढ़: इस साल पंजाब में होने वाले विधान सभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) से पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने बिजली बिल को लेकर बड़ा ऐलान किया है. सीएम चन्नी ने राज्य में गौशालाओं (Gaushala) के अब तक के पेंडिंग बिलों को माफ करने का फैसला किया है.
इसके साथ ही पंजाब सरकार ने राज्य की सभी गौशालाओं को सोलर सिस्टम लगाने के लिए 5-5 लाख रुपये देने का ऐलान किया है. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने कहा कि सभी गौशालाओं को सोलर सिस्टम लगाने के लिए 5-5 लाख रुपये दिए जाएंगे, ताकि आसानी से बिजली उत्पादन किया जा सके.
The Punjab government has decided to waive off pending electricity bills of all 'Gaushalas' in the state. Rs 5 lakhs each will be given to all gaushalas to set up solar systems for electricity: CM Charanjit Singh Channi pic.twitter.com/QO9fZwFBsj
— ANI (@ANI) January 4, 2022
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने मंगलवार को फगवाड़ा में कहा कि अगर कांग्रेस अगले विधान सभा चुनावों में सत्ता में लौटती है तो वह युवाओं को एक साल के भीतर एक लाख नौकरियां देगी. उन्होंने एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में पंजाब सरकार युवाओं के लिए रोजगार गारंटी योजना (पीआरएजीटीवाई) का शुभारंभ करने के बाद कहा कि 12वीं कक्षा पास करने वाले युवा नौकरियों के पात्र होंगे. सरकार बनने के एक साल के भीतर नौकरियां दी जाएंगी. चन्नी ने कहा कि नौकरियों का वादा एक घोषणा नहीं है, बल्कि पंजाब मंत्रिमंडल के फैसले के समर्थन में एक प्रतिबद्धता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार का पहला फैसला ये नौकरियां मुहैया कराना होगा.
इसके साथ ही सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने युवाओं को विदेश जाने में मदद करने के लिए एक कार्यक्रम चलाने का भी वादा किया. उन्होंने कहा कि युवाओं को विदेश में बसने के लिए अंग्रेजी भाषा की परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाबी युवाओं ने अपने काम से विदेशों के विकास में काफी योगदान दिया है. युवाओं को विदेश में बसने के लिए मदद करने और उन्हें फर्जी यात्रा एजेंटों से बचाने के लिए पंजाब सरकार एक कार्यक्रम शुरू करेगी. राज्य सरकार इस उद्देश्य के लिए युवाओं को ब्याज मुक्त कर्ज देगी. इसके अलावा सरकार अंग्रेजी भाषा की निशुल्क कोचिंग भी देगी.
उन्होंने कहा कि पीआरएजीटीवाई कार्यक्रम से छात्रों को सिविल सेवाओं और सशस्त्र बलों के लिए प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के वास्ते निशुल्क कोचिंग मिलेगी. राज्य सरकार विश्वविद्यालयों में युवाओं के लिए स्टार्टअप पाठ्यक्रम भी शुरू करेगी.
(इनपुट- न्यूज एजेंसी एएनआई और भाषा)
लाइव टीवी