Trending Photos
Purohit Board in UP: यूपी में सीएम की कुर्सी लगातार दूसरी बार संभालने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनकल्याण के लिए ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं. उन्होंने अब साधु संतों और पुजारियों के कल्याण के लिए बड़ी पहल की है.
लखनऊ में बुधवार को हुई बैठक में उन्होंने प्रदेश के बुजुर्ग संतों, पुजारियों और पुरोहितों के कल्याण के लिए बोर्ड (Purohit Board in UP) के गठन का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अधिकारी इस बोर्ड के गठन के लिए योजना तैयार करें और जल्द से जल्द इसे अमली जामा पहनाया जाए. इस बोर्ड के गठन के साथ ही साधु-संतों के लिए ऐसी पहल करने वाला यूपी देश का पहला राज्य बन जाएगा. मुख्यमंत्री योगी ने फरवरी में असेंबली चुनाव के दौरान पुजारियों और पुरोहितों के हित के लिए कल्याण बोर्ड के गठन का ऐलान किया था.
सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने प्रयागराज, मथुरा, गोरखपुर और वाराणसी में भजन संध्या स्थल तैयार करने का भी निर्देश दिया. इसके साथ ही अगले 100 दिनों में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन एकीकृत मंदिर सूचना प्रणाली का विकास करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने इस प्रणाली में भी मंदिरों का विवरण, इतिहास, रूट मैप आदि की जानकारी देने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश दिवस की तर्ज पर जनपद, गांव और नगर के इतिहास के प्रमुख दिवस पर विशेष आयोजन कराने का भी उन्होंने निर्देश जारी किया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बैठक में निर्देश दिया कि आगरा में छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक और सीतामढ़ी स्थल भदोही का विकास किया जाना चाहिए. इसके लिए अधिकारी मिलकर कार्ययोजना तैयार करें. उन्होंने उत्तर प्रदेश में इको एंड रूरल टूरिज्म का गठन करने और राज्य के सभी 75 जिलों में पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के गठन का भी निर्देश दिया.
सीएम ने कहा कि प्रदेश में चिह्नित 12 परिपथों के विकास के कार्यों को प्रतिबद्धता के साथ पूर्ण कराया जाना चाहिए. इनमें रामायण परिपथ, बौद्ध परिपथ, आध्यत्मिक परिपथ, शक्तिपीठ परिपथ, कृष्ण/ब्रज परिपथ, बुंदेलखंड परिपथ, महाभारत परिपथ, सूफी परिपथ, क्राफ्ट परिपथ, स्वतंत्रता संग्राम परिपथ, जैन परिपथ एवं वाइल्ड लाइफ एंड इको टूरिज्म परिपथ उत्तर प्रदेश में पर्यटन को नई पहचान देंगे.
ये भी पढ़ें- UP 10th-12th Board: यूपी में बदलेगा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा का पैटर्न, होंगे ये बदलाव
उन्होंने श्री अयोध्या धाम में सुग्रीव किला से श्रीरामजन्मभूमि तक 'जन्मभूमि पथ' और अयोध्या मुख्य मार्ग से हनुमानगढ़ी होते हुए श्रीरामजन्मभूमि तक 'भक्ति पथ' 04 लेन मार्ग के निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराने का आदेश दिया. इसके साथ ही श्रृंगवेरपुर में निषादराज गुह्य पर्यटन, लखनऊ में महाराजा बिजली पासी के किले पर लाइट एंड साउंड शो और बहराइच में महाराजा सुहेलदेव स्मारक निर्माण के कार्य तेजी के साथ पूरा करने को भी कहा.
LIVE TV