मैं कुछ नहीं बोलूंगी, मेरा न्याय ऊपरवाला करेगा: राधे मां
Advertisement
trendingNow1266299

मैं कुछ नहीं बोलूंगी, मेरा न्याय ऊपरवाला करेगा: राधे मां

अश्लीलता फैलाने के आरोपों में घिरी राधे मां महाराष्ट्र के औरंगाबाद से नांदेड़ जाते समय कहा, मैं कुछ नहीं बोलूंगी, मेरा न्याय ऊपरवाला करेगा। राधे मां आरोप लगने के बाद पहली बार मीडिया से बोलीं। इससे पहले औरंगाबाद में होटल से निकलने के बाद मीडिया के सवालों का बहुत दर तक कुछ भी जवाब नहीं दिया। जब मीडिया ने कई बार सवाल किया तो वो बेहोशी का नाटक कर गिर पड़ीं उसके बाद उनके भक्तों ने उन्हें गोद में उठा लिया। इस दौरान उनकी आंखों में आंसू भी देखने को मिले।

मैं कुछ नहीं बोलूंगी, मेरा न्याय ऊपरवाला करेगा: राधे मां

नई दिल्ली : अश्लीलता फैलाने के आरोपों में घिरी राधे मां महाराष्ट्र के औरंगाबाद से नांदेड़ जाते समय कहा, मैं कुछ नहीं बोलूंगी, मेरा न्याय ऊपरवाला करेगा। राधे मां आरोप लगने के बाद पहली बार मीडिया से बोलीं। इससे पहले औरंगाबाद में होटल से निकलने के बाद मीडिया के सवालों का बहुत दर तक कुछ भी जवाब नहीं दिया। जब मीडिया ने कई बार सवाल किया तो वो बेहोशी का नाटक कर गिर पड़ीं उसके बाद उनके भक्तों ने उन्हें गोद में उठा लिया। इस दौरान उनकी आंखों में आंसू भी देखने को मिले।

इससे पहले शुक्रवार को राधे मां महाराष्ट्र के औरंगाबाद पहुंचीं और शहर से आठ किलोमीटर दूर पड़ेगांव स्थित होटल मिडोज में ठहरी हुई थीं। बताया जाता है कि अपनी गिरफ्तारी की डर से राधे मां ने मुंबई स्थित अपना आवास छोड़ा। मुंबई पुलिस राधे मां के मुंबई स्थित आवास गई थी लेकिन वहां पर वह नहीं मिलीं। राधे में अपनी कार से औरंगाबाद पहुंची, यहां औरंगाबाद पुलिस ने एक घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की लेकिन पुलिस ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

मुंबई पुलिस ने औरंगाबाद पुलिस को बताया था कि राधे मां वांटेड नहीं हैं। इस पर औरंगाबाद पुलिस ने राधे मां के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। इसके पहले रिपोर्टों में कहा गया था कि राधे मां फरार हो गई हैं। अंदेशा जताया जा रहा था कि वह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए विदेश भाग सकती हैं।

गौर हो कि मुंबई की एक महिला ने राधे मां पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। बोरीवली पुलिस ने राधे मां सहित 7 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि वह मामले की अभी जांच कर रही है।

इस बीच खुद को देवी का अवतार मानने वाली राधे मां एक ऑडियो स्टिंग सामने आया है। जालंधर के रहने वाले सुरेंद्र मित्तल ने स्टिंग ऑडियो पेश कर राधे मां पर धमकाने का आरोप लगाया है। सुरेंद्र मित्तल ने दावा किया है कि अप्रैल 2015 में राधे मां ने उन्हें पंजाब के एक मोबाइल नंबर से फोन किया था।

सुरेंद्र ने मुंबई में राधे मां के खिलाफ केस दर्ज करवाने वाली लड़की से भी संपर्क होने की बात कही है। सुरेंद्र का कहना है कि उन्होंने ही उस लड़की को राधे मां के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी थी। सुरेंद्र ने राधे मां पर धमकी देने का भी आरोप लगाया है और राधे मां से जुड़े अहम दस्तावेज होने की भी बात कही है।

Trending news