Corona Vaccination की नीति को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर हुए Rahul Gandhi, BJP ने दिया जवाब
Advertisement
trendingNow1933144

Corona Vaccination की नीति को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर हुए Rahul Gandhi, BJP ने दिया जवाब

Vaccination Drive In India: राहुल गांधी वैक्सीन की कमी के लिए केंद्र की मोदी सरकार की कई बार आलोचना कर चुके हैं. राहुल गांधी का कहना है वैक्सीनेशन में देरी हो रही है.

राहुल गांधी (फाइल फोटो) | फोटो साभार: PTI

नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) के खिलाफ भारत की जंग लगातार जारी है. देशभर में वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Drive) चलाया जा रहा है. 18 साल से ऊपर की उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगाई जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक 34,00,76,232 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं. लेकिन इस बीच विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर से वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की है.

  1. 34 करोड़ से ज्यादा लोगों को दी गई वैक्सीन
  2. देश में युद्धस्तर पर चल रहा वैक्सीनेशन अभियान
  3. राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

वैक्सीनेशन पर राहुल गांधी का ट्वीट

राहुल गांधी ने वैक्सीनेशन में हो रही देरी को मुद्दा (Rahul Gandhi Attack On Modi Govt) बनाया. उन्होंने ट्वीट किया, 'जुलाई आ गया है, वैक्सीन नहीं आयीं.'

कांग्रेस-बीजेपी के नेता भिड़े

इस ट्वीट पर बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच घमासान शुरू हो गया. बीजेपी के नेताओं ने राहुल गांधी के आज के ट्वीट के लिए उनकी आलोचना की. बीजेपी नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी वैक्सीनेशन अभियान को लेकर बेवजह बयानबाजी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- इस्लामाबाद में भारतीय उच्चयोग के खिलाफ साजिश कर रहा पाकिस्तान, भारत ने दी कड़ी चेतावनी

VIDEO

बीजेपी का राहुल गांधी को जवाब

राहुल गांधी को जवाब देते हुए बीजेपी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, 'राहुल गांधी जी ने एक ट्वीट किया जिसमें लिखा है- जुलाई आ गया है, वैक्सीन नहीं आयीं. ये ट्वीट देखकर देशवासियों को बहुत ही दुख होगा. जो टीकाकरण के आंकड़े हैं ये बताते हैं कि केंद्र सरकार ने युद्धस्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया है.'

केंद्रीय मंत्री ने दी ये नसीहत

वहीं केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने ट्वीट करके कहा, 'वैक्सीन की 12 करोड़ डोज जुलाई महीने में उपलब्ध होंगी, जो प्राइवेट हॉस्पिटल्स की आपूर्ति से अलग है. राज्यों को 15 दिन पहले ही आपूर्ति के बारे में सूचना दी जा चुकी है. राहुल गांधी को समझना चाहिए कि कोरोना से लड़ाई में गंभीरता के बजाय इस समय ओछी राजनीति का प्रदर्शन उचित नहीं है.'

LIVE TV 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news