Trending Photos
Karnataka Election 2023: कर्नाटक के भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कतील ने एक बार फिर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर उनके 'सिंगल' होने और कोविड-19 वैक्सीन पर संदेह करने और महामारी के दौरान उसे 'मोदी वैक्सीन' बताने पर निजी हमला किया है. बता दें कि कतील अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं.
कतील ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को शुरू में कोविड की खुराक लेने में अनिच्छा और लोगों को इसे नहीं लेने के लिए कहने के लिए भी आड़े हाथ लिया. 'विजया संकल्प यात्रा' के तहत रामनगर में एक सभा को संबोधित करते हुए कतील ने कांग्रेस नेताओं पर कोविड-19 टीकों के शुरुआती प्रतिरोध को लेकर निशाना साधा.
कर्नाटक बीजेपी प्रमुख ने अपने भाषण के दौरान कहा कि राहुल गांधी और सिद्धारमैया ने लोगों से वैक्सीन नहीं लेने को कहा, लेकिन उन्होंने खुद ही कोविड जैब ले लिया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस के दो नेताओं ने यह कहकर लोगों को बहकाया कि अगर उन्होंने कोविड की खुराक ली तो उनके बच्चे नहीं होंगे.
Verbal Diarrhea BJP president @nalinkateel
Rahul asked people not to take Covid19 vaccines saying it would make them infertile, but they secretly took it. Rahul Gandhi is not getting married because he cannot have children"
Where is Indian Media now? pic.twitter.com/1wopqmvudw
— Bole Bharat (@bole_bharat) March 6, 2023
उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस सांसद के शादी नहीं करने की वजह बताई. उन्होंने सभा में कहा कि राहुल गांधी जानते हैं कि उनके बच्चे नहीं हो सकते, इसलिए उन्हें शादी करने में कोई दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने राहुल गांधी पर अपने दावे को साबित करने के लिए कर्नाटक एमएलसी मंजूनाथ का भी हवाला दिया. उनके विवादित भाषण का वीडियो ट्विटर पर तेजी से शेयर किया जा रहा है और इसे यूजर्स से कड़ी प्रतिक्रिया मिली है.
बीजेपी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले सभी 224 निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करने के लक्ष्य के साथ 1 मार्च से 4 यात्राएं शुरू की हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार राज्य का दौरा करते रहे हैं और हर रैली की शुरुआत में वे लोगों से पूछते रहे हैं कि क्या उन सभी ने मुफ्त में कोविड का टीका लगवाया. भाजपा आगामी विधानसभा चुनावों में अपने लाभ के लिए मुफ्त टीकाकरण अभियान का उपयोग करने का लक्ष्य लेकर चल रही है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे
(एजेंसी इनपुट के साथ)