Rahul Gandhi ने रद्द की बंगाल की चुनावी जनसभाएं, Covid-19 संकट के मद्देनजर फैसला
Advertisement
trendingNow1886173

Rahul Gandhi ने रद्द की बंगाल की चुनावी जनसभाएं, Covid-19 संकट के मद्देनजर फैसला

Coronavirus Crisis India: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट करके देश में बिगड़े कोरोना के हालात को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'बीमारों और मृतकों की भी इतनी भीड़ पहली बार देखी है.'

फाइल फोटो

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की बेकाबू स्थिति की वजह से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) में अपनी 5 चुनावी रैलियां रद्द कर दी हैं. इसी के साथ राहुल गांधी ने दूसरे नेताओं से भी कोरोना के मौजूदा हालात के मद्देनजर बड़ी रैलियों से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में सोचने की नसीहत दी है.

  1. देश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू
  2. राहुल गांधी का केंद्र पर फिर हमला
  3. PM मोदी ने की हालात की समीक्षा

केंद्र पर निशाना

इसी बीच राहुल गांधी ने एक और ट्वीट करके पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा कि बीमारों और मृतकों की इतनी भीड़ पहली बार देखी है.

ये भी पढ़ें- भयानक हुआ शहडोल मेडिकल कॉलेज का मंजर, अब कुल 12 मरीजों की मौत की खबर

ये भी पढ़ें- JEE Main Exam 2021 स्थगित, Corona के बढ़ते कहर के चलते NTA ने किया फैसला

वहीं राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा, 'श्मशान और कब्रिस्तान दोनों जो कहा सो किया.' कुछ ही दिन पहले बंगाल चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने अपनी चुनावी सभा में पीएम मोदी पर तीखे हमले किए थे. गौरतलब है कि देश में जारी कोरोना संकट को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं. 

पीएम ने की हालात की समीक्षा

इससे पहले आज सुबह 11 बजे वाराणसी में कोरोना की स्थिति पर PM नरेंद्र मोदी ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान संक्रमण से निपटने की तैयारियों और चुनौतियों पर अधिकारियों के साथ मंथन हुआ. पीएम की इस बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि और डॉक्टर्स समेत प्रशासनिक अमला भी शामिल रहा.

(इनपुट एएनआई से)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news