राहुल गांधी की सरकार को घेरने की कोशिश, बोले- ‘बेरोजगारी के आपातकाल’ के लिए केंद्र जिम्मेदार
Advertisement
trendingNow11096265

राहुल गांधी की सरकार को घेरने की कोशिश, बोले- ‘बेरोजगारी के आपातकाल’ के लिए केंद्र जिम्मेदार

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बेरोजगारी के कारण पिछले कुछ वर्षों में हजारों लोगों के आत्महत्या करने से संबंधित खबर को लेकर शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘बेरोजगारी के आपातकाल’ के लिए मौजूदा सरकार जिम्मेदार है. 

राहुल गांधी की सरकार को घेरने की कोशिश, बोले- ‘बेरोजगारी के आपातकाल’ के लिए केंद्र जिम्मेदार

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बेरोजगारी के कारण पिछले कुछ वर्षों में हजारों लोगों के आत्महत्या करने से संबंधित खबर को लेकर शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘बेरोजगारी के आपातकाल’ के लिए मौजूदा सरकार जिम्मेदार है. 

  1. राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार को घेरा
  2. केंद्र सरकार को बताया बेरोजगारी आपातकाल का जिम्मेदार
  3. सरकार के आंकड़े जारी करने के बाद राहुल ने किया ट्वीट

राहुल ने सरकार को बताया जिम्मेदार

उन्होंने ट्वीट किया, ‘बेरोजगारी के कारण आत्महत्या बढ़ीं और बेरोजगारी किसके कारण बढ़ी? केंद्र सरकार इस बेरोजगारी आपातकाल के लिए जिम्मेदार है.’ 

सरकार ने जारी किया आंकड़ा

आपको बता दें कि सरकार ने बीते बुधवार को कहा कि 2018 से 2020 के बीच 16,000 से अधिक लोगों ने दिवालिया होने या कर्ज में डूबे होने के कारण आत्महत्या कर ली जबकि 9,140 लोगों ने बेरोजगारी के चलते अपनी जान दे दी. 

यह भी पढ़ें: पूरे साल बंद रहता है यह मंदिर, केवल इस खास द‍िन 12 घंटे के ल‍िए खुलते हैं कपाट

मंत्री ने राज्य सभा में दी जानकारी

गौरतलब है कि गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 2020 में 5,213 लोगों ने दिवालियापन या कर्ज में डूबे होने के कारण आत्महत्या की जबकि 2019 में यह संख्या 5,908 और 2018 में 4,970 थी.

LIVE TV

Trending news