Trending Photos
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बेरोजगारी के कारण पिछले कुछ वर्षों में हजारों लोगों के आत्महत्या करने से संबंधित खबर को लेकर शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘बेरोजगारी के आपातकाल’ के लिए मौजूदा सरकार जिम्मेदार है.
बेरोज़गारी के कारण आत्महत्या बढ़ीं
और बेरोज़गारी किसके कारण बढ़ी?केंद्र सरकार इस बेरोज़गारी आपातकाल के लिए ज़िम्मेदार है।#KiskeAccheDin pic.twitter.com/Zxr2MwD6K7
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 12, 2022
उन्होंने ट्वीट किया, ‘बेरोजगारी के कारण आत्महत्या बढ़ीं और बेरोजगारी किसके कारण बढ़ी? केंद्र सरकार इस बेरोजगारी आपातकाल के लिए जिम्मेदार है.’
आपको बता दें कि सरकार ने बीते बुधवार को कहा कि 2018 से 2020 के बीच 16,000 से अधिक लोगों ने दिवालिया होने या कर्ज में डूबे होने के कारण आत्महत्या कर ली जबकि 9,140 लोगों ने बेरोजगारी के चलते अपनी जान दे दी.
यह भी पढ़ें: पूरे साल बंद रहता है यह मंदिर, केवल इस खास दिन 12 घंटे के लिए खुलते हैं कपाट
गौरतलब है कि गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 2020 में 5,213 लोगों ने दिवालियापन या कर्ज में डूबे होने के कारण आत्महत्या की जबकि 2019 में यह संख्या 5,908 और 2018 में 4,970 थी.
LIVE TV