Indian Railways top Dirty Trains: भारतीय रेलवे में सुधार का काम लगातार जारी है. कई कामयाबियों के बावजूद ट्रेनों में पसरी गंदगी अब भी बड़ी चुनौती है. अभी वंदेभारत एक्सप्रेस में गंदगी की एक तस्वीर वायरल हुई थी. जिसके बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए सभी से सहयोग की अपील की है.
Trending Photos
Railway Minister Ashwini Vaishnaw Cleaning Video: पिछले कुछ सालों में भारतीय रेलवे की सुविधाओं में भले ही कई सुधार देखने को मिले हैं लेकिन गंदगी के मामले में अब भी काफी कुछ किया जाना बाकी है. वंदे भारत हो या राजधानी एक्सप्रेस या फिर गरीब रथ और दूसरी एक्सप्रेस ट्रेनों में फैली गंदगी से उनमें सफर करने वाले यात्री परेशान होते हैं. ऐसे मुसाफिर ट्विटर के अलावा रेल मदद ऐप पर भी भारतीय रेलवे से इसकी शिकायत करके गंदगी की समस्या को दूर करने की कोशिश करते रहते हैं.
रेल मदद ऐप पर मिली शिकायतों के मुताबिक गंदगी (Most Dirty Trains in India) के मामले में पहले नंबर पर है सहरसा-अमृतसर गरीब रथ ट्रेन है. ऐसी कई शिकायतों के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक वीडियो जारी करते हुए रेलवे के नए उपायों के साथ अहम जानकारी साझा की है.
यूं दूर होगी ट्रेन में गंदगी की समस्या
वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों द्वारा कूड़ा फेंकने के संबंध में कुछ मीडिया रिपोर्टों का संज्ञान लेते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संबंधित अधिकारियों को इन ट्रेनों में सफाई की प्रथा को बदलने का निर्देश दिया है. रेल मंत्री ने सफाई प्रक्रिया को उसी तरह अपनाने पर जोर दिया जैसा कि फ्लाइट्स में किया जाता है. इस प्रक्रिया में, एक सफाईकर्मी कचरा संग्रह बैग को हर कोच में ले जाएगा और यात्रियों को उसी बैग में कचरा डालने के लिए कहेगा. रेल मंत्री ने गंदगी की इस समस्या का समाधान बताते हुए लोगों से सहयोग की अपील की है.
वैष्णव ने एक ट्वीट में कहा, 'वंदे भारत ट्रेनों में सफाई व्यवस्था में बदलाव किया गया है वंदे भारत ट्रेनों के लिए सफाई व्यवस्था बदली गई है. आपके सहयोग की उम्मीद है.'
आप भी देखिए वीडियो
Cleaning system changed for #VandeBharat trains.
आपका सहयोग अपेक्षित है। https://t.co/oaLVzIbZCS pic.twitter.com/mRz5s9sslU— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) January 28, 2023
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं