राजस्थान सरकार ने ‘REET Level-2’ परीक्षा निरस्त की, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया
Advertisement
trendingNow11091418

राजस्थान सरकार ने ‘REET Level-2’ परीक्षा निरस्त की, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया

अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने REET Level-2 को निरस्त (Cancelled) करने का ऐलान (Announcement) कर दिया है और नए सिरे से परीक्षा (Exam) होने की बात कही है.

राजस्थान सरकार ने ‘REET Level-2’ परीक्षा निरस्त की, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) की लेवल-2 परीक्षा निरस्त (Cancel) करने की घोषणा करते हुए सोमवार को कहा कि यह परीक्षा अब नए सिरे से होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रीट पेपर लीक (REET Paper Leak) प्रकरण में किसी भी दोषी (Guilty) को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने REET से भरे जाने वाले अध्यापकों (Teachers) के पदों की संख्या भी 32,000 से बढ़ाकर 62,000 करने की घोषणा की. 

  1. अशोक गहलोत ने किया बड़ा ऐलान
  2. REET Level-2 परीक्षा निरस्त
  3. रीट पेपर लीक के दोषियों को नहीं बख्शेंगे

सीएम गहलोत ने क्या कहा?

अपने आवास पर मंत्रिमंडल की बैठक (Cabinet Meeting) के बाद गहलोत ने संवाददाताओं से कहा, ‘आज हमने REET Level-2 की परीक्षा निरस्त करने का फैसला (Decision) लिया है. यह परीक्षा नए सिरे से होगी. लेवल-1 की प्रक्रिया पूर्ववत जारी रहेगी. REET परीक्षा में गड़बड़ी की जांच एसओजी (SOG) कर रही है और हमारी सरकार (Government) हर दोषी को सजा (Punishment) दिलाकर युवाओं के साथ न्याय (Justice To Youth) सुनिश्चित करेगी.’ गहलोत ने कहा, ‘REET के जरिए की जाने वाली भर्तियों (Recruitments) की संख्या 32,000 से बढ़ाकर 62,000 की जाएगी. इनमें लेवल-1 और लेवल-2 दोनों शामिल हैं.’ 

विधान सभा में लाएंगे कड़ा कानून

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार (State Government) पर्चा लीक (Leak) और प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) में नकल आदि रोकने के लिए कड़ा कानून (Strict Law) विधान सभा में लाएगी. उन्होंने कहा, ‘राज्य सरकार युवाओं को रोजगार (Employment) के अवसर प्रदान करने के लिए दृढ़ है. इस दिशा में बीते तीन सालों में एक लाख युवाओं को विभिन्न विभागों में नियुक्तियां (Employment) दी गई हैं और एक लाख पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है.’ 

ये भी पढें: मोदी की रैली रद्द होने पर जयंत का तंज, 'भाजपा के लिए मौसम खराब है'

पेपर लीक पर कही ये बात

REET Level-2 की परीक्षा निरस्त करने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, ‘राज्य सरकार ने अब यह निर्णय किया है कि REET की परीक्षा के लेवल-1 में चूंकि किसी प्रकार की कोई पेपर लीक (Paper Leak) या अन्य किसी प्रकार की घटना प्रकाश में नहीं आई है. साथ ही इसके माध्यम से शिक्षक भर्ती के करीब 15 हजार 500 पदों पर अभ्यर्थियों (Candidates) को नियुक्तियां दी जानी हैं. ऐसे में बेरोजगार युवाओं (Unemployed Youth) और अभ्यर्थियों के हित में इन पदों को शीघ्र भरा जाए. यह भी निर्णय किया गया है कि इस साल REET Level-1 परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों (Qualified Candidates) को मेरिट (Merit) के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी. उन्हें नियुक्ति के लिए शिक्षक भर्ती (Teacher Recruitment) की अन्य परीक्षा नहीं देनी होगी.’ 

बैठक में किया गया निर्णय

इससे पहले मुख्यमंत्री गहलोत की अध्यक्षता में सोमवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय किया गया कि Level-2 के लिए आयोजित REET परीक्षा को निरस्त किया जाए. प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता (Transparency) के लिए उच्च न्यायालय (High Court) के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति वी के व्यास की अध्यक्षता में गठित समिति की 15 मार्च को रिपोर्ट (Report) आते ही भर्ती (Recruitment) के लिए आगामी परीक्षा की तिथि शीघ्र घोषित (Declared) की जाएगी. मंत्रिमंडल (Cabinet) ने विद्यालयों में रिक्त पद भरने (Fill Vacancies), शिक्षा में गुणवत्ता (Quality In Education) और युवाओं को रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर प्रदान करने के लिए निर्णय किया कि REET परीक्षा-2022 के माध्यम से होने वाली भर्ती में पदों की संख्या को 20 हजार से बढ़ाकर अब 30 हजार कर दिया जाए.

ये भी पढें: 6 साल से पति के खाने में म‍िला रही थी ड्रग्‍स, गिरफ्तारी के बाद बताई ये खौफनाक वजह

अपराधियों पर होगी सख्त कार्रवाई

इसमें REET-2021 के Level-2 के 16 हजार 500 पद जोड़ते हुए अब कुल 46 हजार 500 पदों के लिए REET-2022 का आयोजन इस साल जुलाई में किया जाना प्रस्तावित (Proposed) है. इससे REET परीक्षा-2021 के Level-2 के कैंडिडेट्स (Candidates) और जो विद्यार्थी (Students) अभी BSTC और BEd का अध्ययन कर रहे हैं उन्हें भी परीक्षा में बैठने का अवसर मिल सकेगा. BSTC करने वाले विद्यार्थियों का परिणाम (Result) जून में आने की संभावना है. REET पेपर लीक प्रकरण मामले में सख्त कार्रवाई (Action) का आश्वासन देते हुए गहलोत ने कहा, ‘सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसी को ध्यान में रखते हुए 26 सितम्बर 2021 को आयोजित REET परीक्षा के बाद कुल 42 अधिकारियों-कार्मिकों (Officers-Personnel) को निलंबित (Suspended) और बर्खास्त (Dismissed) तक किया जा चुका है.’ 

38 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं

उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में अब तक कुल 38 लोग गिरफ्तार (Arrested) किए जा चुके हैं जिनमें 14 अभ्यर्थी (Candidates) भी शामिल हैं. इस मामले में एक करोड़ 16 लाख रुपए की बरामदगी (Recovery) की जा चुकी है. राज्य सरकार ने अब तक के अनुसंधान एवं प्राप्त जानकारी (Research And Information) के आधार पर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board Of Secondary Education), अजमेर के तत्कालीन अध्यक्ष डी पी जारौली को बर्खास्त और बोर्ड सचिव सहित कुल 42 अधिकारियों-कार्मिकों को तत्काल निलंबित (Immediately Suspended) किया है. एसओजी (SOG) की कार्रवाई अभी भी जारी है. वहीं मंत्रिमंडल ने इस मामले को लेकर की जा रही राजनीतिक बयानबाजी पर चिंता जताई. 

ये भी पढें: कौन हैं सभावती शुक्‍ला, ज‍िन्‍होंने गोरखपुर से CM योगी के ख‍िलाफ ठोकी ताल

पर्चा लीक होने के कारण परीक्षा विवादों में

मंत्रिमंडल के अनुसार, ‘कुछ लोग अनर्गल बयानबाजी कर अभ्यर्थियों (Candidates) को भ्रमित करना चाहते हैं. ऐसे लोग नहीं चाहते कि रिक्त पदों (Vacancies) को भरा जाए. इस प्रकार की सोच रखने वाले और गुमराह करने वाले तत्वों से युवाओं को सचेत रहना जरूरी है.’ उल्लेखनीय है कि राजस्थान में तृतीय श्रेणी के लगभग 31,000 अध्यापकों (Teachers) के लिए राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 26 सितंबर को करवाई गई थी. दो स्तरों के अध्‍यापकों के लिए यह परीक्षा दो अलग-अलग पारियों में हुई जिसमें कुल मिलाकर एक ही दिन में 20 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी (Examinee) बैठे. हालांकि Level-2 का पर्चा लीक होने के कारण परीक्षा का आयोजन विवादों (Controversies) में आ गया था.

(इनपुट - भाषा)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news