हनुमानगढ़: हनुमानगढ़ जिले के सदर थाना पुलिस ने छापेमारी में बड़ी मात्रा में नशीले कैप्सूल बरामद किया है. मिल रही जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को सदर पुलिस ने अपनी कार्रवाई में नशीले कैप्सूल सहित आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिले के सहजीपुरा गांव निवासी केशवानन्द के पास से 2800 नशीले कैप्सूल बरामद किया गया है. सदर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया. पुलिस आरोपी से मामले में पूछताछ कर रही है.