आंगनबाड़ी केंद्र के खाद्य साम्रगी में गड़बड़ी पाई गई, ग्रामीणों ने हंगामा कर जताई नाराजगी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1045683

आंगनबाड़ी केंद्र के खाद्य साम्रगी में गड़बड़ी पाई गई, ग्रामीणों ने हंगामा कर जताई नाराजगी

उप प्रधान कैलाश सुथार ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार में कई दिनों से अनियमितता की जानकारी मिल रही थी, ठेकेदार द्वारा पोषाहार में भारी अनियमितताएं की जा रही है.

खाद्य साम्रगी में गड़बड़ी पाई गई

Bhilwara: राजस्थान के भीलवाड़ा में ग्रामीणों की सूचना पर उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर (Shankar Lal Gurjar), कोटडी (Kotdi) के उप प्रधान कैलाश सुथार (Kailash Suthar) मौके पर पहुंचे और पोषाहार बैगों का तोल करवाए तो वजन कम निकला. आंगनवाड़ी केंद्र (Anganwadi Center) पर चना दाल के 25 किलोग्राम पेकिंग बैग में 17 और 18 किलोग्राम वजन ही पाए गए और गेंहू के 50 किलो अंकित बैग में 38 किलोग्राम और चांवल भी 50 की जगह 40 किलोग्राम ही पाए गए. अन्य आंगनवाड़ी केंद्र किशनगढ़ और नंदराय में भी पोषाहार बैग में वजन कम पाए गए.

यह भी पढ़ें- बैंक में पैसे निकालने गए बुजुर्ग के साथ हुई चोरी की वारदात

उप प्रधान कैलाश सुथार ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार में कई दिनों से अनियमितता की जानकारी मिल रही थी, ठेकेदार द्वारा पोषाहार में भारी अनियमितताएं की जा रही है. ग्रामीणों का आरोप हैं कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर अधिकारियों और पोषाहार आपूर्तिकर्ता की मिलीभगत से इनकार नही किया जा सकता. आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार में अनियमितता का मामला उजागर होने पर बाल विकास परियोजना के अधिकारियों में हड़कंप मच गई. उधर उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर ने स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों और भीलवाड़ा कलेक्टर को इस मामले से अवगत करवाए.

कलेक्टर ने जांच के निर्देश दिए है
पटवारी और ग्रामीणों की मौजूदगी में ठेकेदार द्वारा आपूर्ति किए गए पोषाहार के पेकिंग कट्टो की जांच की तो सब में कम वजन निकला, इस मामले में प्रशासन के अधिकारियों और कलेक्टर को अवगत करा कर जांच की मांग की हैं.

उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर
ठेकेदार द्वारा हर बार देर शाम को ही पोषाहार की सप्लाई दी जाती है और बैग के वजन करने की बात पर आनाकानी करने लगते है. बिना वजन के ही पोषाहार केंद्र पर रखकर चले जाते हैं.

Reporter: Mohammad Khan

Trending news