Ajmer News: ब्यावर प्रशासन और नगर परिषद की ओर से ब्यावर को हरा भरा करने के लिए सोमवार से हरित ब्यावर व हर घर हरियाली अभियान का आगाज किया गया. .शहर के गढी थोरियान की फैसिलिटी एरिया में स्थित शिव मंदिर में पौधे को लगाकर शिव परिवार सहित पौधे की पूजा अर्चना की
Trending Photos
Ajmer News: ब्यावर प्रशासन और नगर परिषद की ओर से ब्यावर को हरा भरा करने के लिए सोमवार से हरित ब्यावर व हर घर हरियाली अभियान का आगाज किया गया. इस अभियान के तहत नवगठित ब्यावर जिले में 55000 पौधे लगाने का लक्ष्य नगर परिषद की ओर से रखा गया है...
हरित ब्यावर प्रशासन की ओर से अभियान का शुभारंभ सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ के शिव मंदिर से किया गया ..शहर के गढी थोरियान की फैसिलिटी एरिया में स्थित शिव मंदिर में इस दौरान विशेष अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर, एसडीएम मृदुल सिंह, सभापति नरेश कनोजिया द्वारा शिव परिवार के बीच पौधे को लगाकर शिव परिवार सहित पौधे की पूजा अर्चना करने के बाद हरित ब्यावर व हर घर हरियाली अभियान की शुरूआत की गई.
इस दौरान विशेष अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर, एसडीएम मृदुल सिंह, सभापति नरेश कनोजिया सहित अन्य अधिकारियों व परिषद के कर्मचारी, पार्षदगण जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिकों द्वार मंदिर परिसर में पौधारोपण किया गया.इस दौरान उपस्थित सभी ने पौधे को जल पिलाया साथ ही उनके संरक्षण की भी शपथ ली.
इस मौके पर विशेष अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर ने कहा कि प्रदेश भर में सीएम गहलोत की मंशानुसार हरियाला राजस्थान कार्यक्रम का आयोजन प्रदेशभर में किया जा रहा है.जिसका आगाज आज सोमवार से प्रदेश के सभी जिलो उपखंडो से किया गया हैं.उन्होने कहा कि पेड होंगे तो शहर हरा भरा होगा ओर शहर की सुंदराता मे भी निखार आयेगा.उन्होंने कहा की पेड नही होने के कारण प्रदेश के कई शहरों मे प्रदुषण का शिकार हो गए है.जिसके चलते शहरों में समस्याएं बढी है.जिसके चलते ब्यावर नगर परिषद के साथ मिलकर प्रशासन ओर से हरित ब्यावर ओर हर घर हरियाली अभियान की शुरूआत की गई हे.
तोमर ने कहा कि जिसके तहत प्रशासन ने इस मानसून के सीजन में पूर ब्यावर शहर में लगभग 55 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है.उन्होंने कहा कि अभियान के शुरुआत के मौके पर शहर के चार स्थानों पर लगभग तीन हजार पौधे लगाकर उनके संरक्षण की शपथ ली गई है.उन्होंने कहा की इस पुनीत कार्य हेतु शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों, भामाशाहों तथा एनजीओ के माध्यम से हरित ब्यावर अभियान के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा.इस दौरान तोमर ने शहरवासियों से भी हरित ब्यावर अभियान में आगे आकर अपना सहयोग देने की अपील की है.
उन्होंने का शहर में पेड़ होगा तो शहर प्रदूषण से मुक्त रहेगा साथ ही शहर की सुंदरता में भी चार चांद लगेंगे.इस दौरान सभापति नरेश कनोजिया ने कहा कि शहर के सभी विद्यालयों प्रबंधन, व्यापारिक, सामाजिक संगठनों एवं भामाशाहों के सहयोग से मानसून सत्र में 55 हजार पौधे लगाकर ब्यावर हरित अभियान को सफल बनाया जाएगा जिसका सोमवार से विशेष अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर के द्वारा शुरुआत की गई.उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में शहरवासियों का सहयोग होगा तो शहर साफ और स्वच्छ व सुंदर लगेगा और शहर वायु प्रदूषण से भी मुक्त रहेगा.इस मौके पर उपसभापति रिखबचंद खटोड, के साथी पार्षद और कर्मचारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan News: राजस्थान में MSP पर उपज खरीद का आज आखिरी दिन, तुरंत उठाएं फायदा
राजस्थान में AAP की हेल्पलाइन से कहीं बिगड़ न जाए BJP और कांग्रेस का खेल, बड़ा प्लान तैयार