Ajmer: राजस्थान के अजमेर के पुष्कर कस्बे में एक मोबाइल दुकान में देर रात अचानक आग लग गई. पड़ोसी और राहगीरों की सूचना पर पहुंचे दुकान संचालक ने बमुश्किल आग पर काबू पाया, बावजूद इसके लाखों रुपये की कीमत के मोबाइल आग में जलकर खाक हो गए.
Trending Photos
Ajmer: राजस्थान के अजमेर के पुष्कर कस्बे के होली का चौक स्थित एक मोबाइल दुकान में देर रात अचानक आग लग गई. पड़ोसी और राहगीरों की सूचना पर पहुंचे दुकान संचालक ने बमुश्किल आग पर काबू पाया, बावजूद इसके लाखों रुपये की कीमत के मोबाइल आग में जलकर खाक हो गए.
दुकान संचालक सतनारायण कुमावत ने बताया कि रात करीब 1 बजे पड़ोसी और राहगीरों की सूचना पर वह अपनी दुकान पहुंचे, जहां पहुंचकर उन्होंने पालिका के अग्निशमन दस्ते को फोन कर आग बुझाने के प्रयास किए. देर रात बमुश्किल आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने की सूचना देर रात ही पुलिस को भी दी गई. गनीमत रही कि पड़ोसियों की सूचना पर आग पर काबू पा लिया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
यह भी पढ़ें - Sardarshahr By Election: सरदारशहर उपचुनाव की सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान, CRPF के जवान तैनात
आग लगने से लाखों के मोबाइल जलकर हुए खाक
दुकान संचालक के अनुसार दुकान में 40 से 45 लाख रुपये के मोबाइल शोकेस में सजा कर रखे थे, जिनमें से लगभग 30 से 35 लाख रुपये के एप्पल, सैमसंग और वीवो कंपनी के मोबाइल जलकर खाक हो गए.
आग लगने के कारणों अब तक नहीं चला पता
मोबाइल दुकान संचालक सतनारायण कुमावत ने बताया कि पिछले काफी दिनों से उसकी दुकान में चूहों की मौजूदगी थी, जिसके चलते शार्ट सर्किट के जरिए और दुकान में ही रखें किसी मोबाइल की बैटरी फटने से आग लगने का अंदेशा लगाया जा रहा है. फिलहाल दुकान संचालक दुकान में आग से बच्चे मोबाइल को अलग करने और नुकसान का आकलन लगाने में जुटे हैं.
Reporter: Ashok Bhati
खबरें और भी हैं...
Jaipur News: आज से शुरू होगी सब जूनियर स्टेट बैडमिंटन प्रतियोगिता, करीब 1000 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा