Ajmer: अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस हुई बेपटरी, अधिकारियों में मचा हड़कंप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2028203

Ajmer: अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस हुई बेपटरी, अधिकारियों में मचा हड़कंप

Ajmer Sealdah Express Train Accident: राजस्थान में लगातार दूसरे दिन ट्रेन हादसे का मामला सामने आया है. अजमेर रेल मंडल के मदार यार्ड में यह हादसा हुआ है.  इसी के साथ ट्रेन के चार कोच भी  पटरी से उतर गए.

Ajmer-Sealdah Express derailed

Ajmer Sealdah Express Train Accident: राजस्थान में लगातार दूसरे दिन ट्रेन हादसे का मामला सामने आया है. जोधपुर-पालनपुर पैसेंजर ट्रेन के बाद अब अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस बेपटरी हो गई.
बता दें कि अजमेर रेल मंडल के मदार यार्ड में यह हादसा हुआ है.  मेंटिनेंस के लिए जा रही अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस अचानक पटरी से उतर गई. इसी के साथ ट्रेन के चार कोच भी  पटरी से उतर गए. हालांकि इस दौरान ट्रेन पूरी तरह से खाली थी.

दरअसल, ट्रेन में यात्री नहीं थे और यह खाली ट्रेन मेंटिनेंस के लिए यार्ड में ले जाई जा रही थी. इसी दौरान ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस कारण एक रेलवे ट्रैक बाधित हो गया. हालांकि, इस हादसे के चलते किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. इससे रेल यातायात आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है.

गौरतलब है कि दौलतपुर चौक-साबरमती ट्रेन जा रही थी, तो इसे लाडपुरा-मदार के बीच में रोका गया. इसके अलावा कुछ अन्य ट्रेनों में आंशिक रूप से असर देखा जा रहा है. उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन को पटरी पर लाया जा रहा है. ट्रेनों को दूसरी रेल लाइन से निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं.

रविवार को  जोधपुर-पालनपुर पैसेंजर हुई थी दुर्घटनाग्रस्त
इससे पहले बालोतरा के समदड़ी रेलवे स्टेशन के पास रविवार रात जोधपुर-पालनपुर पैसेंजर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. जिसके चलते ट्रेन संख्या 14893 समदड़ी-पालनपुर के बीच आंशिक रूप से रद्द रही. वहीं, ट्रेन संख्या 14894 पालनपुर-जोधपुर को रद्द किया गया. जोधपुर-पालनपुर पैसेंजर ट्रेन रविवार सुबह 7 बजे जोधपुर से रवाना होकर पालनपुर जा रही थी. लेकिन, समदड़ी रेलवे स्टेशन पर पहुंचने से आधा किमी पहले ही रात करीब 9.15 बजे ट्रैक पर गाय आ गई थी.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में पहली बार हुई इस तरह की ब्रेन सर्जरी, इनकी रही बड़ी भूमिका

Trending news