ब्यावर हिंदू सेवा मंडल की शमशान घाट हुआ Hitech, अब विदेश में बैठे परिजन देख सकेंगे नजदीकी का दाह संस्कार
Advertisement

ब्यावर हिंदू सेवा मंडल की शमशान घाट हुआ Hitech, अब विदेश में बैठे परिजन देख सकेंगे नजदीकी का दाह संस्कार

कंपनी की ओर से एप से जुड़ने के लिए बारकोड उपलब्ध कराया गया. इस बारकोड को मोबाइल से अंत्येष्टि स्थल तक नहीं पहुंचने वाले परिजन तक भेजा जा सकेगा, जिसे वह स्कैन कर एप से जुड़कर आसानी से अंतिम संस्कार की क्रिया को देख सकेंगे.

ब्यावर हिंदू सेवा मंडल की शमशान घाट हुआ Hitech, अब विदेश में बैठे परिजन देख सकेंगे नजदीकी का दाह संस्कार

Beawar: शहर के सूरजपोल गेट बाहर स्थित हिंदू सेवा मंडल के आधुनिकरण अभियान के तहत भामाशाह नागौरा परिवार के अमरचंद नागौरा के सौजन्य आधुनिक तकनीकी युक्त सीसीटीवी सिस्टम से लैस कराए जाने के संयंत्र का लोकार्पण कर डेमो किया.

इस अवसर पर हिंदू सेवा मंडल के अध्यक्ष सीए बीएम व्यास, भामाशाह अमरचंद नागौरा और मंडल सचिव भंवरलाल ओस्तवाल ने ट्रस्टियों की मौजूदगी में पूजा-अर्चना के साथ लोकार्पण कर संयंत्र का डेमो भी किया गया. 

यह भी पढे़ं- काले कुत्ते को पालने से शांत होते हैं ये तीन ग्रह, खत्म हो जाते हैं कई तरह के दोष

मंडल के सचिव भंवर लाल ओस्तवाल ने बताया कि अक्सर देखा जाता है कि कई बार मृतक के परिवारजन शहर के बाहर तथा विदेशों में निवास करने के चलते और समयाभाव के कारण उसके दाह संस्कार में भाग नहीं ले सकते. इस भावना को ध्यान में रखते हुए नागौरा परिवार की और से यह आधुनिक संयंत्र स्थापित किया गया है, जिससे अभी देश में बैठे या ब्यावर से दूर बैठे परिजन और निकटतम लोग दाह संस्कार का सीधा प्रसारण देख पाएंगे. 

कार्यक्रम के दौरान हिंदू सेवा मंडल के पदाधिकारियों ने भामाशाह अमरचंद नागौर, मुकेश कुमार नागौरा तथा पवन कुमार नागौरा का माला, साफा और शाल ओढ़ाकर स्वागत किया. लोकार्पण के दौरान मुकेश कुमार नागौर ने भविष्य में भी संयत्र का समय-समय पर संधारण करने का विश्वास दिलाया. 

हिंदू सेवा मंडल और भामाशाह परिवार का आभार किया व्यक्त
कार्यक्रम में मौजूद रमेश शर्मा ने इस पुनीत कार्य के लिए हिंदू सेवा मंडल और भामाशाह परिवार का आभार व्यक्त करते हुए पूर्व में संचालित अति महत्वपूर्ण शव वाहन के संचालन के भामाशाह रंजीत सिंह सेहमी का भी आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष बीएम व्यास, उपाध्यक्ष मदन मोहन मोदी, सचिव भंवरलाल ओस्तवाल, ओमप्रकाश घीया, सत्यनारायण असावा, नरेन्द्र कुमार व्यास, लक्ष्मणदास गुरनानी, प्रवीण बड़ौला, राजेन्द्र गर्ग, रमेश यादव, राकेश झालानी, पंडित राजेन्द्र शर्मा तथा वैद्य लॉयन राजेन्द्र शर्मा सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे.

अंतिम संस्कार की क्रिया को देख सकेंगे
मालूम हो कि रायपुर-छत्तीसगढ़ में हाल में लगे ऐसे सिस्टम के बाद ही नागौरा परिवार ने कंपनी से संपर्क इसे ब्यावर में स्थापित करवाया है. उक्त सुविधा के लिए मुक्तिधाम को 16 हाइटेक कैमरों से लैस किया गया. मुख्खयद्वार से अंत्येष्टि स्थल तक लगे इन कैमरों को एक्सईएमवाईई-प्रो एप से जोड़ा गया है. 

कंपनी की ओर से एप से जुड़ने के लिए बारकोड उपलब्ध कराया गया. इस बारकोड को मोबाइल से अंत्येष्टि स्थल तक नहीं पहुंचने वाले परिजन तक भेजा जा सकेगा, जिसे वह स्कैन कर एप से जुड़कर आसानी से अंतिम संस्कार की क्रिया को देख सकेंगे.

Reporter- Dilip Chauhan

बांसवाड़ा की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- यमदूत और दुष्टों का निवास होती है यह दिशा, इधर पैर करके कभी न सोएं, रहेंगे परेशान

यह भी पढे़ं- कुंडली के यह योग दिलाते हैं 'राजनीति में सफलता', खूब पाते हैं फिर सत्ता सुख

यह भी पढे़ं- इस एक चीज की मालिश से आपको आएगी गहरी नींद, खत्म होगा शारीरिक-मानसिक तनाव

Trending news