Beawar: महाविद्यालय में अहिंसा दिवस के मौके पर सामूहिक प्रार्थना सभा का हुआ आयोजन
Advertisement

Beawar: महाविद्यालय में अहिंसा दिवस के मौके पर सामूहिक प्रार्थना सभा का हुआ आयोजन

सर्वधर्म प्रार्थना सभा में गांधी की प्रिय प्रार्थनाओं -वैष्णव जन तो तेने कहिए, दे दी हमें आजादी, बिना खडग बिना ढाल, धर्म तो एक ही सच्चा आदि का गायन महाविद्यालय के संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं के साथ उपस्थित सभी ने गायन किया. 

Beawar: महाविद्यालय में अहिंसा दिवस के मौके पर सामूहिक प्रार्थना सभा का हुआ आयोजन

Beawar: महात्मा गांधी की जयंती पर आज सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय ब्यावर में सर्व धर्म प्रार्थना सभा और अहिंसा दिवस के मौके पर सामूहिक प्रार्थना सभा रखी गई, जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित संकाय सदस्यों और शहर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया.

सर्वधर्म प्रार्थना सभा में गांधी की प्रिय प्रार्थनाओं -वैष्णव जन तो तेने कहिए, दे दी हमें आजादी, बिना खडग बिना ढाल, धर्म तो एक ही सच्चा आदि का गायन महाविद्यालय के संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं के साथ उपस्थित सभी ने गायन किया. 

कार्यक्रम की शुरुआत में कार्यवाहक प्राचार्य डॉ बिंदु तिवारी कार्यक्रम के संयोजक प्रो. जलालुद्दीन काठात, सुशील कुमार बिस्सु, सह संयोजक हरीश गुजराती,आर एस भाम्भी, नरेंद्र साद, कला जैन, गुमान सिंह गहलोत, दुष्यंत त्रिपाठी ने आगंतुक अतिथियों का सूत की माला पहनाकर स्वागत किया. इसके बाद आगंतुक अतिथियों ने गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. महाविद्यालय सभागार में संपूर्ण माहौल गांधीमय हो गया, जब बच्चों ने उक्त प्रार्थनाएं सामूहिक रूप से गाई. उपस्थित संकाय सदस्य और सभी आगंतुक प्रबुद्ध जनों ने भी बढ़-चढ़कर के इस सामूहिक प्रार्थना सभा के गायन में भाग लिया. 

ब्रह्म धाम के संत मोनी बाबा ने सर्व धर्म प्रार्थना सभा के आयोजन की शोभा बढ़ाई.  उनके साथ सद्भावना मंच के रमेश यादव, मुमताज अली, डॉ. जावेद खान, डॉ. अंजना राठी, सुमित्रा जेठलिया, अयूब गोरी, मदन मोहन मोदी, हरी हेमनानी, शकील अहमद खिलजी, डॉ. आलोक जैन आदि ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर इस को सफल बनाया. कार्यक्रम की शुरुआत में संयोजक प्रो. जलालुद्दीन काठात ने राज्य सरकार की मंशा अनुरूप गांधी के विचारों और उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम की सार्थकता वर्तमान परिप्रक्ष्य में बताई, कार्यवाहक प्राचार्य डॉ बिंदु तिवारी, डॉ सुशील बिस्सु, डॉ. वीरेंद्र सिंह भाटी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति की सराहना की. 

Reporter- Dilip Chouhan

यह भी पढ़ेंः 

चांद की चांदनी में एक-दूजे के हुए IAS अतहर- कश्मीर की कली डॉ महरीन, देखें निकाह का पूरा वीडियो

Trending news