Beawar News: राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार शनिवार को ब्यावर तालुका न्याय क्षेत्र में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कर प्रकरणों का अंतिम रूप से निस्तारण किया गया. बेंच संख्या एक, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 1 ब्यावर डॉ. वीनू नागपाल ने कुल 191 प्रकरणों का निस्तारण आपसी राजीनामा के माध्यम से लोक अदालत में किया.
Trending Photos
Beawar News: राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार शनिवार को ब्यावर तालुका न्याय क्षेत्र में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कर प्रकरणों का अंतिम रूप से निस्तारण किया गया. बेंच संख्या एक, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 1 ब्यावर डॉ. वीनू नागपाल ने कुल 191 प्रकरणों का निस्तारण आपसी राजीनामा के माध्यम से लोक अदालत में किया.
जिसमें मोटर वाहन दुर्घटना दावा के 118 प्रकरणों में पीड़ितों के पक्ष में 6 करोड़ 28 लाख 21 हजार रुपये के अवार्ड पारित किए. बेंच संख्या 2 अतिरिक्त वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 1 ब्यावर महावीर सिंह चारण ने 411 प्रकरणों का निस्तारण आपसी राजीनामे के आधार पर किया. इसी प्रकार प्री-लिटिगेशन स्तर पर विद्युत विभाग व अन्य वित्तीय संस्थानों के 76 प्रकरणों को राजीनामे से निस्तारित करवाया गया.
यह भी पढ़ें- केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा मात्रवन में होगा 1 लाख पौधा रोपण
अधिशाषी अभियंता विष्णुदत्त दुबे, सहायक अभियंता एससी फुलवारी, आशीष खंडेलवाल, श्रीकांत शर्मा, अंजली मूंदडा, मोनिका तातेड़, एनएम माली, आदित्य गहलोत, त्रिलोक सिंह व एसबीआई बैंक अधिकारीगण श्रीमती जिज्ञासा वर्मा, विजय कुमार, अरुण कुमार व यूनियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा व भारतीय संचार निगम लिमिटेड के अधिकारीगण उपस्थित रहे.
राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रकरणों के आपसी राजीनामा के आधार पर निस्तारण में नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर लक्ष्मीकांत बालोत, तहसीलदार लालाराम यादव, बार संघ अध्यक्ष अधिवक्ता चन्द्रविजय सिंह, सचिव कमल लोढा, बेंच सदस्य नरेंद्र शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता ललित सटाक, टीकमसिंह चौहान, बालकिशन गोठवाल योगदान रहा.
यह भी पढ़ें- Bikaner News: मुहर्रम को देखते हुए ताजियों की तैयारियां
साथ ही एएस ओबरॉय, एलके व्यास, मुकेश दवे, नोरतपुरी गोस्वामी, भरत शिवनानी, प्रवीण जैन, भरत साखला, पीडी मिश्रा, बलवंतसिंह चौहान, जयप्रकाश जांगिड़, धर्मेंद्र शर्मा, सोहनलाल शर्मा, मोहम्मद अशफाक, सिकंदर अली, भूपेंद्रसिंह तोमर, रामस्वरूप सेवलिया, संजय नाहर, सुश्री संतोष अग्रवाल, शेलेंद्र गंडेर एवं अन्य समस्त अधिवक्तागणों का विशेष योगदान रहा.
राष्ट्रीय लोक अदालत में सहयोग करने के लिए अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश डॉ. वीनू नागपाल ने विभिन्न बीमा कंपनी, बैंक तथा वित्तिय संस्थाओं के अधिकारीगण तथा बार संघ के समस्त अधिवक्तागण तथा आमजन का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया.