Beawar News: राजस्थान में दीपावली पर्व के मौके पर अवैध शराब तस्करी की रोकथाम हेतु जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जवाजा थाना पुलिस तथा डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक अशोक लिलेंड टेंपो से अवैध अंग्रेजी शराब के 80 कार्टून बरामद कर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Beawar News: दीपावली पर्व के मौके पर अवैध शराब तस्करी की रोकथाम हेतु जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जवाजा थाना पुलिस तथा डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक अशोक लिलेंड टेंपो से अवैध अंग्रेजी शराब के 80 कार्टून बरामद कर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अवैध शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन भी जब्त कर लिया है.
पुलिस द्वारा पकड़ी गई अवैध अंग्रेजी शराब की कीमत आठ लाख रुपये बताई जा रही है. जवाजा थाना अधिकारी महादेव गुर्जर ने बताया कि जिला पुलिस मुख्यालय की ओर से अवैध शराब तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली किए एक अशोक लिलेंड टेंपो जिसका नंबर आरजे 29 जीए 9085 है में अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही है. जिस पर थाना अधिकारी महादेव सिंह गुर्जर के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाकर नाकाबंदी की गई.
इस दौरान नाकाबंदी सामने से आ रही अशोक लिलेट टेंपो के चालक को रुकवा कर उससे पूछताछ की गई तो चालक किसी तरह का कोई संतोष पूर्वक जवाब नहीं दे पाया. जिस पर पुलिस ने टेंपो की तलाशी ली तो उसमें पंजाब चंडीगढ़ निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के 80 कार्टून बरामद कर शराब तस्कर विकार जाट को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब तस्करी में प्रयुक्त टेंपो को जब्त किया है. पुलिस द्वारा पकड़ी गई अवैध अंग्रेजी शराब की कीमत आठ लाख रुपये है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें ब्यावर की एक और खबर
Beawar: मोपेड पर आया, घर का पता पूछने के बहाने बुजुर्ग महिला के गले से की चैन पार, CCTV में कैद हुई लूटमार
Beawar News: ब्यावर शहर के पुष्करगंज में परचूनी की दुकान पर बैठी एक बुजुर्ग महिला के गले की चेन झपट कर एक युवक भाग निकला. चेन की कीमत करीब एक लाख रुपए आंकी गई है.
चेन झपट कर भागते हुए युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी में आई तस्वीर के आधार पर युवक की तलाश शुरु कर दी है. शहर थाना पुलिस के अनुसार पुष्करगंज गली निवासी कृष्णा देवी बजाज एक परचूनी की दुकान पर बैठी थी. इस दौरान मोपेड पर एक युवक आया. उसने महिला से माधुसिंह के घर का पता पूछा. इसके बाद युवक मोपेड लेकर आगे निकल गया व घूमकर वापस आया. आते समय महिला के गले से सोने की चेन झपटकर तेजी से भाग निकला. महिला बुजुर्ग होने से उसका पीछा नहीं कर सकी.
महिला के चिल्लाने पर आसपास के लोग एकत्र हुए. युवक की तलाश की लेकिन तब तक वह भाग निकला. क्षेत्रवासियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो युवक के चेन छीनकर जाते हुए नजर आया. पुलिस ने इस सीसीटीवी के आधार पर युवक की तलाश शुरू की. इसको लेकर पुलिस ने टीम का गठन किया है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!