Bhilwara: राज्य सरकार के निर्देश के बाद निशुल्क हो रहा Corona मृतकों का अंतिम संस्कार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan892479

Bhilwara: राज्य सरकार के निर्देश के बाद निशुल्क हो रहा Corona मृतकों का अंतिम संस्कार

नगर परिषद आयुक्त का कहना है कि कोरोना से मृतक परिवार जन को निकाय से सम्पर्क करना होगा.

नगर परिषद आयुक्त का कहना है कि कोरोना से मृतक परिवार जन को निकाय से सम्पर्क करना होगा.

Bhilwara: कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से होने वाली मौतों को लेकर अब राज्य सरकार (State Government) के निर्देश के बाद अंतिम संस्कार कराने का बीड़ा भीलवाड़ा नगर परिषद ने निशुल्क उठाया है. 

यह भी पढ़ें- Bhilwara Covid-19: सांझ ढलने के बाद ठंडी नहीं हो रही चिताएं, अंतिम दर्शन को तरसे परिजन

सभापति राकेश पाठक (Rakesh Pathak) ने बताया कि इस संबंध में अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना संक्रमण से किसी की मौत होने पर पार्थिक देह को निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सम्मान पूर्वक अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को पार्थिक देह को चिकित्सालय से शमशान, कब्रिस्तान तक परिवहन के लिए निशुल्क वाहन उपलब्ध करवाया जाएगा. अंतिम संस्कार के लिए आवश्यक सामग्री और अन्य व्यवस्थाएं पर होने वाला व्यय भी परिषद ही वहन करेगा. 

यह भी पढ़ें- Good News: Nagaur में 2 करोड़ की लागत से बनेगा Oxygen Generation Plant

नगर परिषद आयुक्त का कहना है कि कोरोना से मृतक परिवार जन को निकाय से सम्पर्क करना होगा. परिषद ने पिछले तीन दिन में 17 शवों का अंतिम संस्कार किया है. इस पहल के चलते दाह संस्कार के नाम पर ज्यादा रुपये ऐंठने वाले समूह पर भी पाबंदी लगने लगी है. नई पहल के तहत नगर परिषद में कंट्रोल रूम स्थापित किया है.

इसके लिए फोन नंबर 01482-232651 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा राधेश्याम माली (9829927770), संजय कुमार खोखर (887530344) और श्यामलाल गारू (9694092752), गोविंद चन्नाल (9694092750) से भी संपर्क कर सकते हैं. 

Reporter- Dilshad Khan

 

Trending news