नागौर (Nagaur) जिले में भी ऑक्सीजन की लगातार कमी और मांग को देखते हुए अंबुजा सीमेंट कंपनी (Ambuja Cement Company) ने नागौर जिला मुख्यालय स्थित जेएलएन अस्पताल में 2 करोड़ की लगातार से ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट बनाने की बात कही.
Trending Photos
Nagaur: प्रदेश भर में लगातार कोरोना (Corona) के आंकड़े दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. वहीं, अब हर जगह ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी नजर आने लगी है. कई जगह मरीजों को समय पर ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं.
यह भी पढ़ें- Good News: घर में रहकर ही बढ़ाएं Oxygen Level, नहीं होगी अस्पताल जाने की जरूरत
नागौर (Nagaur) जिले में भी ऑक्सीजन की लगातार कमी और मांग को देखते हुए अंबुजा सीमेंट कंपनी (Ambuja Cement Company) ने नागौर जिला मुख्यालय स्थित जेएलएन अस्पताल में 2 करोड़ की लगातार से ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट बनाने की बात कही. वहीं, कंपनी द्वारा एक माह मे प्लांट तैयार करवाया जायेगा, जिससे जिले में कहीं भी ऑक्सीजन की कमी नहीं आएगी.
यह भी पढ़ें- Tonk में कोरोना विस्फोट, माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित Todaraisingh का Kalyanpura गांव
आपको बता दें कि इस प्लांट से रोजाना 200 सिलेंडर ऑक्सीजन तैयार की जायेगी. वहीं, ऑक्सीजन उत्पादन के साथ ही सिलेंडरों की रिफिलिंग भी प्लांट में की जाएगी.
क्या हैं कोरोना के आंकड़े
अब नागौर जिले में कोरोना संक्रमित (Corona infected) आंकड़ों की बात करें तो नागौर जिले मे अब तक 1210 कोरोना संक्रमित मरीज है. वहीं, नागौर जेएलएन अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों के कोविड केयर सेंटर मे 290 कोरोना मरीज भर्ती है. जब की जिले मे 920 मरीज होम आइसोलेशन मे उपचार ले रहे हैं.
जिले में सबसे अधिक होम आइसोलेशन वाले 178 मरीज डीडवाना ब्लॉक में है. वहीं, डेगाऊ में 170, लाडनूं में 107, कुचामन में 105, जायल में 87, मूण्डवा में 61, नागौर में 59, मकराना में 53, परबतसर और रियाबडी में 37-37, मेडता में 28 मरीज होम आइसोलेशन में है.