शहर की सड़कों पर कोई बेवजह न घूमें, इसके लिए पुलिस दिन रात तैनात है, बावजूद इसके लोग नहीं मान रहे हैं.
Trending Photos
Bhilwara: वर्तमान में कोविड-19 (Covid-19) के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच सरकार की ओर से जारी कोविड-19 गाइडलाइन की पालना कराने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
यह भी पढ़ें- Bhilwara: राज्य सरकार के निर्देश के बाद निशुल्क हो रहा Corona मृतकों का अंतिम संस्कार
शहर की सड़कों पर कोई बेवजह न घूमें, इसके लिए पुलिस दिन रात तैनात है, बावजूद इसके लोग नहीं मान रहे हैं. बहाने बनाकर शहर की सड़कों पर बेवजह घूमना लोगों की आदत में शुमार हो गया है. इसी को मध्य नजर रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने शहर में विभिन्न स्थानों पर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए बेवजह घूमने वालों पर सख्ती बरतने के पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें- Bhilwara Covid-19: सांझ ढलने के बाद ठंडी नहीं हो रही चिताएं, अंतिम दर्शन को तरसे परिजन
क्या कहना है जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा का
जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा (Vikas Sharma) ने बताया कि आमजन से नई गाइडलाइन की पालना कराने के लिए पुलिस पूरी तरह कटिबद्ध है. लगातार समझाईश के बावजूद लोगों के नहीं मानने पर 1000 चालान रोजाना बनाए जा रहे हैं. बेवजह घूमने वाले लोगों के वाहन तक सीज किए जा रहे हैं. भीड़ भरे इलाको में मोबाइल टीम जांच कर कार्यवाही कर रही है. लोगों को जागरूक करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.
उन्हें बताया जा रहा है कि यह जो व्यवस्था है वह सब आपकी सुरक्षा के लिए है. यदि व्यक्ति बिना काम व बिना मेडिकल एमरजेंसी के घर से बाहर निकल रहा है तो वह गलत है. कोरोना की चेन को तोड़ने में पुलिस व प्रशासन की हर नागरिक मदद करें. कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण के बीच कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए पुलिस प्रशासन गंभीर है.
जान है तो जहान है की तर्ज पर हो रही समझाइश
एसपी शर्मा ने अपनी टीम के साथ अजमेर चौराहे के पास स्थित कृषि उपज मंडी का भी जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग की कड़ाई से पालना कराई जाए. एसपी ने कहा कि कृषि मंडी में जिलेभर के किसान आते हैं. भीड़ रहती है, जिससे कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका ज्यादा रहती है. ऐसे में यहां मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बहुत जरूरी है. हम लोगों को लगातार कोरोना गाइडलाइन की पालना करने के लिए जागरूक कर रहे हैं.
जान है तो जहान है की तर्ज पर सभी को ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब हम अपनी सेफ्टी रख पाएंगे तब ही अपने परिवार की सेफ्टी रख पाएंगे. कोरोना से जंग में हर एक व्यक्ति को भागीदार बनना होगा. वही शहर में कर्फ्यू के 14 वें दिन भी बेवजह घूमने वाले लोगों को सबक सिखाने के लिए पुलिस का चालान बनाने का क्रम जारी रहा.
Reporter- Dilshad Khan