राज्यसभा सांसद बीजेपी के पूर्व राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर (Om Prakash Mathur) आज 1 दिवसीय दौरे पर अजमेर पहुंचे.
Trending Photos
Ajmer: राज्यसभा सांसद बीजेपी के पूर्व राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर (Om Prakash Mathur) आज 1 दिवसीय दौरे पर अजमेर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने साफ किया कि राजस्थान में मुख्यमंत्री का चेहरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ही होंगे, उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा.
यह भी पढ़ें-कहीं पुजारी ने तो कहीं टीचर ने की हैवानियत की हदें पार, फिर एक बार मानवता शर्मसार
राजस्थान में कोई भी शक्ति प्रदर्शन करें इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला शक्ति प्रदर्शन करना सभी का अधिकार है और पहले भी इस तरह के शक्ति प्रदर्शन हुए हैं. राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी केंद्र की विभिन्न योजनाओं और संगठन की मजबूती के भरोसे पर एक बार फिर सत्ता में आएगी और इसके बाद आलाकमान ही मुख्यमंत्री तय करेगा.
बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर राजस्थान की राजनीति में भी काफी सक्रिय रहे हैं. राज्य सभा सांसद के तौर पर वह आज उत्तर पश्चिमी रेलवे के अजमेर मंडल में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के साथ ही सुझाव को लेकर डीआरएम कार्यालय पहुंचे थे. जहां सांसदों ने अपने अपने क्षेत्र की विभिन्न जानकारियां रेलवे विभाग को साझा की और कई सुझाव देने के साथ ही विभिन्न परियोजनाओं पर भी चर्चा की मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने रेलवे के क्षेत्र में बेहतरीन काम किया है.
हर साल सांसद अपने-अपने क्षेत्र की समीक्षा करते हैं. आज मंडल स्तर पर इसकी समीक्षा की गई, जहां अजमेर रेलवे मंडल के सभी सांसद मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि डीएफसीसी कॉरिडोर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के सरकार में किया जाना था, लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की और अब वर्तमान सरकार ने इसे लगभग पूर्ण कर लिया है.
जिसके चलते अलग-अलग राज्यों में जिलों के व्यापारिक संबंध और मजबूत होंगे. प्रदेश और देश में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे, इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं का भी जिक्र करते हुए रेलवे के कार्य की सराहना की है. इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में राजस्थान की राजनीति को लेकर भी चर्चा की उन्होंने मीडिया के सवाल पर बताया कि वर्तमान में हो रहे शक्ति प्रदर्शन का असर कहीं देखने को नहीं मिलेगा.
यह भी पढ़ें-भाई के घर से निकलते ही भाभी का रेप करते थे दो देवर, पति ने भी की हैवानियत पार
राजस्थान और देश भर में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का एक ही चेहरा है. वह नरेंद्र मोदी ऐसे में उनके नेतृत्व में ही राजस्थान में चुनाव लड़ा जाएगा. केंद्र सरकार की ओर से आम जनता को लगातार राहत दी जा रही है और बूथ स्तर तक पार्टी भी अपनी कमर कस रही है वहीं उन्होंने राजस्थान सरकार की खामियों को भी गिनाते हुए सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए हैं.
Reporter- Ashok Bhati