Rajasthan Live News: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिलों में फेरबदल पर अपने विचार साझा करेंगे. वहीं ऑपरेशन चेतना रेस्क्यू में प्लान बी के तहत टनल की खुदाई जारी है, लेकिन हार्ड रॉक्स और गर्मी के कारण खुदाई में दिक्कतें आ रही हैं.
Trending Photos
Rajasthan Live News: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज दोपहर 3 बजे मीडिया से रूबरू होंगे और जिलों में फेरबदल को लेकर अपने विचार साझा करेंगे. अपने सरकारी आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में गहलोत जिले बदलने को लेकर अपनी बात रखेंगे. इससे पहले, उन्होंने सरकार के इस फैसले को 'अविवेकपूर्ण निर्णय' करार दिया था. ऑपरेशन चेतना रेस्क्यू मामले में प्लान बी के तहत 2 सदस्यीय एक्सपर्ट टीम टनल की खुदाई कर रही है. अधिकारी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से मॉनिटरिंग कर रहे हैं. छोटी ड्रिलिंग मशीन और हैमर का उपयोग करके टनल बनाई जा रही है. लेकिन हार्ड रॉक्स और नीचे गर्मी व आक्सीजन की कमी के कारण खुदाई में दिक्कतें आ रही हैं. 6 घंटे में केवल 3 फीट पत्थर की खुदाई हुई है और 125 घंटे से अधिक समय बीत गया है. 3 साल की चेतना अभी भी 160 फुट नीचे बोरवेल में फंसी हुई है.