बीजेपी ने अवैध खनन, सड़क बिजली समेत अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरा, दिया सांकेतिक धरना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1288156

बीजेपी ने अवैध खनन, सड़क बिजली समेत अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरा, दिया सांकेतिक धरना

मसूदा में भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान की गहलोत सरकार को आड़े हाथ लिया. कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वाहन रैली निकाली.

बीजेपी ने अवैध खनन, सड़क बिजली समेत अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरा, दिया सांकेतिक धरना

 

अजमेर: मसूदा में भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान की गहलोत सरकार को आड़े हाथ लिया. कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वाहन रैली निकाली. सड़कों पर प्रदर्शन किया पूर्व प्रधान वीरेंद्र सिंह राणावत के नेतृत्व में मसूदा उपखण्ड कार्यालय पर एसडीएम व तहसीलदार की गैर मौजूदगी में नायब तहसीलदार धर्मराज राठोडिया को महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा. पूर्व प्रधान वीरेन्द्र सिंह कानावत ने बताया कि सरकार की तुष्टीकरण नीति की वजह से  कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है, अघोषित बिजली कटौती एवं पेयजल संकट, चिकित्सा एवं पशु की बीमारियां बढ़ रही हैं. बीजेपी सरकार को नींद से जगाने का प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है. 

राजस्थान में सरकार की तुष्टीकरण नीति एवं एक तरफा कावड़ यात्रियों को परेशान करने राजस्थान में अराजकता का माहौल बना हुआ. कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी हुई है. सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल है. राजस्थान में बिजली प्रबंधन में सरकार पूर्ण रूप से फेल हुई है. बीजेपी ने अतिरिक्त सर चार्ज वापस लिया जाए, ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमराई हुई है.

आनंद क्षेत्र में पशुओं में मौसमी बीमारियों से पशु मर रहे हैं, जिस पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है. प्रदेश में रात दिन हो रहे अवैध खनन रोकने में सरकार विफल रही. सरकार द्वारा बजट घोषणा पत्र में ग्रामीण क्षेत्र में ब्यावर के मसूदा से बांदनवाड़ा रोड मेगा हाईवे की घोषणा के बावजूद सड़क निर्माण कार्य नहीं हुआ. ब्यावर सड़क जगह-जगह से क्षतिग्रस्त वो टूट चुकी है. जिसमें आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है, जिससे वाहन चालक व आम लोग प्रभावित हो रहे हैं.

कानावत ने कहा कि ऐसी जनविरोधी सरकार जो पूरे झूठे वादे करके सत्ता में आई. ऐसी निकम्मी सरकार को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किया जाए अवैध खनन सड़क निर्माण विद्युत सर चार्ज जल्द वापस नहीं लिया तो आगामी दिनों में भारतीय जनता पार्टी धरना प्रदर्शन करेगी. जिसकी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी.

ज्ञापन सौंपने वाले ये लोग रहे शामिल

इस दौरान जिला देहात उपाध्य्क्ष वीरेन्द्र सिंह कानावत के नेतृत्व में सांकेतिक धरना भी दिया. धरना प्रदर्शन में भाजपा जिला भाजपा जिला देहात उपाध्य्क्ष वीरेन्द्र सिंह कानावत, पूर्व जिला देहात महामंत्री गणपत मुनीम, मसूदा मंडल अध्य्क्ष योगेन्द्र सिंह राठौड़, खरवा मंडल अध्य्क्ष जगदीश सिंह रावत, पूर्व खरवा मंडल अध्य्क्ष हरदेव सिंह रावत, पूर्व मसूदा मंडल अध्य्क्ष हरिसिंह राठौड़,जिला कार्यकारिणी सदस्य लादू सिंह फौजी, उमराव सिंह ललवाणी,प्रभु सिंह रावत, मसूदा मंडल महामंत्री मनोज जेथलिया, खरवा मंडल महामंत्री बलवीर सिंह रावत, रामगढ़ मंडल महामंत्री गोपी सिंह रावत, मंडल उपाध्य्क्ष खुमानसिंह राठौड़, रजनीश मेड़तिया, सांवरलाल गुर्जर, sc मोर्चा उपाध्य्क्ष राजेश खेरलिया, युवा मोर्चा मंडल अध्य्क्ष मनीष कुमार जोशी, पूर्व सरपंच नाथूसिंह रावत ,श्रवण सिंह रावत, रामपाल गुर्जर,भग्गू रावत किसान मोर्चा अध्य्क्ष लादूराम गुर्जर,मंडल मंत्री महेन्द्र सिंह रावत, पुखराज बुरड़, मुरलीधर रामचंदानी,जीतेन्द्र सैनी, ज्ञानचंद मुंशी, हनुमान राजपुरोहित सत्यनारायण छिपा, गोविन्द गुर्जर एवम सभी वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news