Ajmer में एक दर्जन दुकानों के टूटे तोले, 2 घंटे आराम से चोरी करते रहे चोर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1049594

Ajmer में एक दर्जन दुकानों के टूटे तोले, 2 घंटे आराम से चोरी करते रहे चोर

अजमेर (Ajmer News) की रामगंज थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक देखने को मिला है. जहां दो कांप्लेक्स में अज्ञात चोरों ने एक दर्जन से अधिक दुकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया.

अरिहंत कंपलेक्स और मातेश्वरी कॉन्प्लेक्स में बनी 1 दर्जन से अधिक दुकानों के ताले तोड़े गए.

Ajmer: राजस्थान के अजमेर (Ajmer News) की रामगंज थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक देखने को मिला है. जहां दो कांप्लेक्स में अज्ञात चोरों ने एक दर्जन से अधिक दुकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

शहर के व्यस्ततम ब्यावर रोड पर स्थित अरिहंत कंपलेक्स और मातेश्वरी कॉन्प्लेक्स में बनी 1 दर्जन से अधिक दुकानों के ताले तोड़े गए. दुकानदारों की माने तो चोर बड़े आराम से चोरी की वारदात को अंजाम देते रहे. करीब 2 घंटे उन्होंने इस चोरी में अलग-अलग दुकानों के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया है. इससे पुलिस की गश्त पर भी सवाल खडे हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Ashok Gehlot ने खोला राज, सबको बताया- तीसरी बार क्यों बने मुख्यमंत्री

पीड़ित दुकानदारों ने चोरी की शिकायत थाने में दर्ज कराई है. पुलिस (Ajmer Police) मामले की जांच में जुटी है. दुकानदारों की माने तो चोर बड़े आराम से चोरी की वारदात को अंजाम देते रहे. करीब 2 घंटे उन्होंने इस चोरी में अलग-अलग दुकानों के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया है. अब पुलिस के सामने इस चोरी को लेकर चुनौती खड़ी हो गई है. एक ही रात में 1 दर्जन से अधिक चोरी की वारदात होना पुलिस की गस्त और मॉनिटरिंग पर सवाल खड़े कर रही है. वहीं जिला एसपी के निर्देश पर पुलिस ने टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Trending news