निलंबित पार्षद पर देर रात जानलेवा हमला, नामजद लोगों के खिलाफ पुलिस को दी शिकायत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1212581

निलंबित पार्षद पर देर रात जानलेवा हमला, नामजद लोगों के खिलाफ पुलिस को दी शिकायत

पार्षद को उपचार के लिए राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय लाकर उपचार करवाया गया. पीड़ित पार्षद ने मंगलवार रात को ही सिटी थाना पुलिस को कुछ नामजद लोगों के खिलाफ शिकायत दी है. 

निलंबित पार्षद पर देर रात जानलेवा हमला, नामजद लोगों के खिलाफ पुलिस को दी शिकायत

Beawar: शहर के वार्ड संख्या 19 के निलंबित पार्षद सुरेन्द्र सोनी पर मंगलवार देर रात में कुछ लोगों ने धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया. जानलेवा हमले में सोनी के सिर पर गंभीर चोटें आईं है.

पार्षद को उपचार के लिए राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय लाकर उपचार करवाया गया. पीड़ित पार्षद ने मंगलवार रात को ही सिटी थाना पुलिस को कुछ नामजद लोगों के खिलाफ शिकायत दी है. सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित पार्षद सोनी ने बताया कि मंगलवार को वह अपनी पीपलिया बाजार स्थित दुकान पर बैठा था. इस दौरान पंकज गुर्जर, कन्हैया उर्फ काना गुर्जर तथा दीपक साहू सहित 10-15 अन्य युवक हथियारों से लैस होकर दुकान पर आए और उसे दुकान से बाहर बुलाया. दुकान के बाहर आते ही सभी ने पार्षद सोनी पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. जिसके कारण उसके सिर में गभीर चोटें आई.

 यह भी पढ़ें : RBI ने बढ़ाई रेपो रेट, जाने कितनी बढ़ेगी EMI, उपभोक्ताओं पर पड़ेगा सीधा असर

पीड़ित ने बताया कि विरोध करने पर सभी लोग वहां से भाग छूटे. निलंबित पार्षद सोनी ने पुलिस प्रशासन से सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है.

REPORT-DILIP CHOUHAN

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

Trending news