Deoli-Uniara: शिक्षा अधिकारी रामराय मीणा ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1096318

Deoli-Uniara: शिक्षा अधिकारी रामराय मीणा ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण

 देवली ब्लॉक के ग्राम पंचायत गांवड़ी में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामराय मीणा ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पुनर्वास अम्बापुरा का निरीक्षण किया

निरीक्षण

Deoli-Uniara: टोंक के देवली ब्लॉक के ग्राम पंचायत गांवड़ी में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामराय मीणा ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पुनर्वास अम्बापुरा का निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय में चल रहे रीडिंग केम्पन, स्टार प्रोग्राम, छात्रों की वर्क बुक कार्य, मूल्यांकन, विद्यार्थियो का स्तर निर्धारण, वाट्सएप ग्रुप आदि की जानकारी प्राप्त की.

यह भी पढ़ें : वार्ड पंचो ने चारनेट सरपंच के खिलाफ पेश किया अविश्वास प्रस्ताव

एसीबीईओ ने आवश्यक दिशा निर्देश देकर सम्बलन प्रदान करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी की वर्क बुक कार्य के साथ विषय पर भी ध्यान देकर गतिविधि आधारित शिक्षण पर जोर देने, और सहायक शिक्षण सामग्री का उपयोग भी अधिक से अधिक करने और साप्ताहिक टेस्ट लेने को कहा. इसके बाद एसीबीईओ ने कक्षा कक्ष का निरीक्षण किया जिस पर कक्षाओं में विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर अच्छा पाया गया और विद्यालय रिकॉर्ड पूर्ण रूप से सही पाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश वर्मा, राजेश पारोता, पवन कुमार गौतम, नरोत्तम चौधरी, सविता गोयल, शिमला वर्मा, रूपशंकर महावर और वीणा चौहान उपस्थित रहे.

Reporter: Purshottam Joshi

Trending news