जिला बनाओं अभियान को लेकर जनसंपर्क जारी, जाने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की क्या है इस पर राय ?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1088009

जिला बनाओं अभियान को लेकर जनसंपर्क जारी, जाने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की क्या है इस पर राय ?

 प्रदेश का सबसे बड़ा 13वां शहर कहलाने वाला ब्यावर शहर विगत 30 वर्षो से जिले की मांग को लेकर संघर्ष कर रहा है. जिसके चलते एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी के पूर्व ब्यावर विधानसभा प्रत्याशी के नेतृत्व में जिले की मांग उठाई जा रही है.

 

समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर कर पत्र चौहान को सौंपा गया

Ajmer: प्रदेश का सबसे बड़ा 13वां शहर कहलाने वाला ब्यावर शहर विगत 30 वर्षो से जिले की मांग को लेकर संघर्ष कर रहा है. जिसके चलते एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी के पूर्व ब्यावर विधानसभा प्रत्याशी के नेतृत्व में जिले की मांग उठाई जा रही है. जिले की मांग को लेकर आमजन से संपर्क साधकर ब्यावर को जिला बनाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. ब्यावर को जिला बनाने की मांग को लेकर गत 29 जनवरी से कांग्रेस नेता मनोज चौहान के नेतृत्व में शुरू किया गया हस्ताक्षर अभियान अब परवान पर रफ्तार पकड़ने लगा है. 

यह भी पढ़ेंः भाटी की टीम ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, रिजल्ट में हो रहे घपलों को बंद करवाने की मांग की
इसी क्रम में गुरूवार को कांग्रेस नेता मनोज चौहान जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में पहुंचकर ग्राम वासियों से डोर टू डोर संपर्क किया. ब्यावर को जिला बनाने के लिए समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर कराए. चौहान अपनी टीम के साथ सबसे पहले ग्राम पंचायत किशनपुरा पहुंचे. जहां पर ग्रामीणों ने उनका माला और साफा पहनाकर अभिनंदन किया. इस दौरान उपस्थित ग्रामवासियों ने चौहान को जिला बनाने को लेकर उनके साथ होने का पूर्ण समर्थन देने का भरोसा दिलाया. 

 सीएम के नाम ब्यावर को जिला बनाने के समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर कर समर्थन पत्र चौहान को सौंपा. इसके बाद चौहान अपनी टीम के साथ ग्राम पंचायत दुर्गावास पहुंचे. जहां पर ग्राम सरपंच हरी सिंह के नेतृत्व में जन प्रतिनिधियों और ग्राम वासियों ने कांग्रेस नेता मनोज चौहान का माला पहनाकर अभिनंदन किया. साथ ही घर-घर जाकर ब्यावर को जिला बनाने के लिए ग्रामवासियों से जन समर्थन जुटाया. इस दौरान सरपंच हरी सिंह ने उन्हें ब्यावर को जिला बनाने के लिए समर्थन पत्र सौंपा. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे.

Report: Dilip Chouhan 

Trending news