राहगिरों व बस यात्रियों के साथ बढ़ी पर्स उड़ाने की वारदातें, आज दो महिलाएं बनी शिकार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1222216

राहगिरों व बस यात्रियों के साथ बढ़ी पर्स उड़ाने की वारदातें, आज दो महिलाएं बनी शिकार

 शहर में शातिर महिलाओं द्वारा राहगिरों तथा बस यात्रियों के पर्स चोरी करने की वारदातों में लगातार वृद्धि हो रही है. गुरुवार को भी शहर के सेंदडा रोड बस स्टैण्ड पर दो महिलाओं के पर्स उडाने की वारदातें सामने आई है.

राहगिरों व बस यात्रियों के साथ बढ़ी पर्स उड़ाने की वारदातें, आज दो महिलाएं बनी शिकार

ब्यावर: शहर में शातिर महिलाओं द्वारा राहगिरों तथा बस यात्रियों के पर्स चोरी करने की वारदातों में लगातार वृद्धि हो रही है. गुरुवार को भी शहर के सेंदडा रोड बस स्टैण्ड पर दो महिलाओं के पर्स उडाने की वारदातें सामने आई है. इस संबंध में एक पीडि़त महिला ने टिकिट विंडो पर टिकिट लेते समय उसका पर्स उडाने की वारदात को लेकर सिटी थाना पुसिस को लिखित शिकायत दी है. हालांकि पीडि़त महिला ने दिलेरी दिखाते हुए आसपास के लोगों की मदद दो शातिर महिलाओं को पकड़कर भी पुलिस के हवाले किया है.

सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में खींवल थाना रायपुर निवासी पीडि़ता लीला पत्नी पुखनाथ ने बताया कि गुरुवार को एक नीजी क्लिनिक में चिकित्सक के यहां चैकअप कराने के बाद वापस अपने गांव जाने के लिए सेंदडा रोड स्थित बुकिंग विंडों पर पहुंची थी. इस दौरान उसके हाथ में पर्स था जिसमें तीन हजार रुपए, आधार कार्ड तथा अन्य कागजात रखे थे. पीडि़ता ने बताया कि बस आते ही जब वह टिकिट लेने के लिए विंडों के सामने खडी हुई. इस दौरान उसने अपना पर्स बगल में दबा रखा था. पीड़िता ने बताया कि थोडी सी भीड़ होने के कारण उसका ध्यान विडों की तरफ था. मौका देखकर दो महिलाओं ने उसका पर्स खींचकर उड़ा लिया.

इस बात की जानकारी मिलते ही वह दोनं महिलाओं के पीछे दौड़ी तथा उनको पकड़ लिया. लेकिन अकेली होने के कारण वह वहां से भागने लगी. यह माजरा देखकर आसपास के लोग पीडि़ता के पास पहुंचे तथा दोनों शातिर महिलाओं को पकड़ लिया. पीडि़ता ने दोनों महिला को सिटी थाने पहुंचाया. पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है. जानकारी मिली है कि इस दौरान बस स्टैण्ड़ पर खडी एक अन्य महिला यात्री के साथ ही ऐसी ही वारदात घटित हुई है. बताया जा रहा है कि बस स्टैण्ड़ पर सेंदडा जाने के लिए खडी महिला का 25 हजार रुपए से भरा पर्स पार हो गया है.

Reporter- Dilip chouhan

Trending news