किरोड़ी लाल मीणा (Kirori Lal Meena) के बयान से एक बार फिर से राजस्थान की सियासत में भूचाल मचता हुआ नजर आ रहा है.
Trending Photos
Tonk: राज्य सभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा (Kirori Lal Meena) के बयान से एक बार फिर से राजस्थान (Rajasthan) की सियासत में भूचाल मचता हुआ नजर आ रहा है. किरोड़ी लाल मीणा ने टोंक विधायक और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) को लेकर एक के बाद एक कई बयान दिए और कहा कि कांग्रेस में पायलट का दम घुट रहा है. उनके लिए भाजपा (BJP) ही सही विकल्प है.
यह भी पढ़े- Ajmer: 130 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहकर वापस लौटी लाजवंती देवी, 90% फेफड़े हो गए थे खराब
डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने पूर्व पीसीसी चीफ, पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक विधायक सचिन पायलट को लेकर बड़ा बयान दिया है. कांग्रेसी नेताओं के सरकार को अस्थिर करने के बयान पर भी पलटवार करते हुए कहा कि पायलट का कांग्रेस (Congress) में दम घुट रहा है. भाजपा में आकर स्वछंद विचरण करें पायलट. उन्होने आगे कहा कि दबाने-डराने वाली कांग्रेस में पायलट का क्या काम है. हमारे लिए पायलट मेहमान हैं. पायलट खुद 19 लोगों को दिल्ली धर ले गए थे, हम नहीं खुद पीसीसी के पूर्व मेहमान बनकर आ रहे थे हमारे घर. घर आए मेहमान को कौन मना करता है. अभी आएंगे तो हम स्वागत करेंगे. वहीं, टोंक जिले को रेल की सौगात के चुनावी वादे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पायलट ने कहा था कि यहां एयरपोर्ट (Airport) बनाएंगे, रेल लाएंगे. जब रेल नहीं ला पा रहे है. तो ऐसी सरकार में रहने से फायदा क्या है.
यह भी पढ़े- Bhilwara में 5 बच्चों ने खाई चूहे मारने की दवा, हालत बिगड़ी
राजधानी दिल्ली की सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन (Farmer Protest) को लेकर सांसद किरोडी लाल ने कहा कि वो किसान आंदेलन पूरी तरह से भटक गया है. वो किसान राजनीतिक दलों के हथियार बन गए है. सरकार सारे समझौते करने को तैयार थी. लेकिन जो लाल किले पर चढ़कर हिंसा करे, वो गलत है. गांधी के देश में हिंसा नहीं चल सकती है.
यह भी पढ़े- नाबालिग बेटी की तलाश के लिए दर-दर भटक रहा मजबूर पिता, बोला- साहब, मेरी लाडली को ढूंढो
किरोड़ी लाल मीणा के बयान से सियासी पारा तो गर्म हो ही गया है. उन्होने ने साफ तौर पर कह दिया है कि वो अगर टोंक की जनता का भला चाहते है तो रेल के लिए सरकार से मांग करे. नहीं तो फिर मेरे साथ कंधा मिलाकर सड़क पर उतरे. ऐसे में अब पायलट के पलटवार का हर किसी को इंतजार है.
Report- PURUSHOTTAM JOSHI