ब्यावर में जोर शोर के साथ शुरू भगवान देवनारायण की 11वीं पद यात्रा, झूमें श्रद्धालु
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1331084

ब्यावर में जोर शोर के साथ शुरू भगवान देवनारायण की 11वीं पद यात्रा, झूमें श्रद्धालु

गुर्जर समाज के अराध्यदेव भगवान देवनारायण की धार्मिक स्थली देवमाली में सातम  मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पद यात्रा के माध्यम से पहुंच रहे है.

ब्यावर में जोर शोर  के साथ शुरू भगवान देवनारायण की 11वीं पद यात्रा, झूमें श्रद्धालु

 Beawar: गुर्जर समाज के अराध्यदेव भगवान देवनारायण की धार्मिक स्थली देवमाली में सातम  मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पद यात्रा के माध्यम से पहुंच रहे है.

ये भी पढ़ें- सियासी मैदान छोड़ कबड्डी ग्राउंड में उतरे हरीश चौधरी, खिलाड़ियों के साथ आजमाये दो-दो हाथ

 इसी कड़ी में गुरूवार को सुरजपोल गेट बाहर स्थित भगवान देवनारायण मंदिर समिति के सानिध्य में देवमाली के लिए 11वीं पदयात्रा रवाना हुई. पद यात्रा के शुभारंभ भगवान देवरानायण की अखंड ज्योत जलाई गई. अखंड ज्योत शुरू होने के बाद डीजे तथा ढ़ोल-ढ़माकों के धुन के साथ पद यात्रा शुरू हुई.

 पद यात्रा में शामिल श्रद्धालु भगवान देवनारायण के जयकारों के साथ नाचते-गाते हुए चल रहे थे। सुरजपोल गेट स्थित देवनारायण मंदिर से शुरू हुई पद यात्रा सुरजपोल गेट बाहर, मसूदा रोड, बाइपास होते हुए विभिन्न गावों से गुजरते हुए देवमाली पहुंचेगी.
पद यात्रा में देव सेना नवयुवक मंडल के सांवरलाल गुर्जर, गोपाल लाल, भागचंद, ओमप्रकाश, लालाराम गुर्जर, गणेश, हरी, लक्ष्मण, कमला देवी, नोसर तथा छैना देवी आदि शामिल थे.

Reporter: Dilip Chouhan

अजमेर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Trending news