Nagaur Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के कई जिलों में आज लगातार चौथे दिन भी बारिश का दौर जारी है. नागौर जिले में भी इसका असर देखा जा रहा है और लगभग सभी उपखण्डों में बारिश हो रही है.
Trending Photos
Nagaur Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के कई जिलों में आज लगातार चौथे दिन भी बारिश का दौर जारी है. नागौर जिले में भी इसका असर देखा जा रहा है और लगभग सभी उपखण्डों में बारिश हो रही है. बारिश की वजह से दिन में भी सर्दी से हाल बेहाल है.
प्रदेश में पिछले चार दिनों से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के चलते लगातार बारिश के दौर जारी है. नागौर जिले के भी यही हालत हैं. चार दिनों से जिले भर में बारिश से सड़कें और खेत तरबतर हैं. सर्दी की वजह से आमजन बेहाल है. दिनभर आसमान में बादलों ने डेरा डाल हुआ हुआ है जिसकी वजह से सूर्यदेव के दर्शन भी दुर्लभ है. धूप नहीं निकल पाने की वजह से दिन के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. जिले भर में दिन का तापमान भी 16 डिग्री पर ठहर गया है, जबकि रात का तापमान 4 से 6 डिग्री है.
जिले भर में अब तक कुल 495 एमएम बारिश अब तक दर्ज की गई है, जिसमें सर्वाधिक बारिश अब तक 86 एमएम बारिश दर्ज की गई है, जहां बीते 24 घंटों में ही 32 एमएम बरसात दर्ज की गई है. बीते 24 घंटों में सर्वाधिक बरसात जिले के रियां बड़ी उपखण्ड में दर्ज की गई है, जो 35 मिलीमीटर दर्ज की गई. इस बारिश से जहां एक तरफ तापमान में गिरावट दर्ज की गई है तो दूसरी तरफ रबी की फसलों के लिए बारिश का यह पानी अमृत साबित होने वाला है, जिसके चलते किसान खुश हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: बीते 24 घंटों में हुई झमाझम बारिश, जानें आज का मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ का असर राज्यभर में देखने को मिल सकता है, जिसकी वजह से यह माना जा सकता है कि सर्दी के शितम से फिलहाल राहत मिलने की संभावना कम है.
Report: Hanuman Tanwar