Trending Photos
ब्यावर: राजस्थान चीता-मेहरात काठात महासभा ब्यावर के तत्वावधान में सैनिक संगठन व नवयुवक मण्डल द्वारा चीता मेहरात काठात शहीदों की याद में आयोजित 22वें युवा दिवस समारोह के अंतर्गत राज्य स्तरीय कबड्ड़ी प्रतियोगिता सुबह शुरू हुई.
इस दौरान मेघा रक्तदान शिविर का आयोजन चलता रहा जिसमे जनाना अस्पताल अजमेर, अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर और फ्रीडम ब्लड बैंक ब्यावर की मेडिकल टीमों के डॉ. मुकेश भागवत, डॉ. हेमंत सोढा तथा डॉ. शुभम ग्वाला की देखरेख में 30 बेड लगाए गए. रक्तदान प्रभारी अजमत काठात, नवयुवक मंडल अध्यक्ष मुकेश काठात के नेतृत्व युवाओं ने बढ़-चढक़र रक्तदान में भाग लेकर रिकॉर्ड 248 यूनिट रक्त संग्रहण किया. शिविर में चारों डांगो के युवाओ ने भाग लिया, पुलिस बल के कई जवानों, पूर्व सैनिकों ने भी ब्लड डोनेशन में आगे आकर रक्तदान किया.
इसी प्रकार दीनी तालीम समिति के मौलानाओ ने भी रक्तदान किया. रक्तदान शिविर शुरू होने से पूर्व मुख्खय अथिति जिला परिवहन अधिकारी अजमेर डॉ. विरेन्द्रसिंह राठौड़ ने रक्तदान को जीवन रक्षा का सबसे बेहतर आयाम बताया. साथ ही सडक़ सुरक्षा, जीवन सुरक्षा के महत्व को बताते हुए उन्होंने हेलमेट की महत्ता पर बात की और आधुनिक तकनीक के 600 हेलमेट उचित मूल्य पर महासभा को उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया.
इस अवसर सदर थानाधिकारी चेनाराम बेडा, प्रोफेसर जलालुद्दीन काठात, महासभा अध्यक्ष रमेश काठात, उपाध्यक्ष वाजिद चीता, सचिव इब्राहिम काठात, कोषाध्यक्ष सरदारा काठात, संयोजक सरवन काठात, सिकंदर काठात, दीन मुहम्मद, सायर खान, अमजद काठात, उस्मान चीता, शहाबुद्दीन पूर्व सचिव, कैलाश काठात, कर्नल सलीम काठात, बिरदा खान, रज्जाक मोहम्ममद, दीपू टांक, अरविन्द कुमार, गोपाल प्रजापति, मदनसिंह रावत, लाल मोहम्ममद प्रधान, शहाबुद्दीन, हुसैन काठात, सुभान काठात, महेन्द्र सरपंच, मुल्तान सरपंच, पप्पू सरपंच, आलम सरपंच, शौकत सरपंच, हालु सरपंच, मेहबूब सरपंच, अमीन जिला परिषद् सदस्य, भागु सिंह रावत, दीपू सरपंच तथा रसूल काठात सहित कई जनप्रतिनधि, समाज के पदाधिकारी व हजारों युवा उपस्थित थे. प्रोफेसर जेडी काठात के अनुसार राज्य स्तरीय कबड्ड़ी में 20 मैच हुए.
Reporter-