बारिश का सीजन आने के साथ ही कल्याणीपुरा में रहने वाले हजारों लोगों का संपर्क अंडरपास में भरे पानी के चलते शहर से टूट जाता है. इसे लेकर परेशान कल्याणीपुरा के क्षेत्रवासियों ने आज अंडरपास पर प्रदर्शन करते हुए इस समस्या को लेकर ठोस समाधान की मांग की है.
Trending Photos
Ajmer: बारिश का सीजन आने के साथ ही कल्याणीपुरा में रहने वाले हजारों लोगों का संपर्क अंडरपास में भरे पानी के चलते शहर से टूट जाता है. इसे लेकर परेशान कल्याणीपुरा के क्षेत्रवासियों ने आज अंडरपास पर प्रदर्शन करते हुए इस समस्या को लेकर ठोस समाधान की मांग की है. कल्याणपुर क्षेत्र के पूर्व पार्षद कैलाश कोमल के नेतृत्व में आज क्षेत्रवासी अजमेर की मदार दोराई रेलवे अंडर पास पहुंचे, जहां उन्होंने अपना विरोध जाहिर करते हुए जल्द समाधान की मांग की है.
पार्षद का कहना है कि रेलवे अंडर पास बनने के कारण कल्याणपुर क्षेत्र से शहर में जाने का एकमात्र रास्ता यही बचा है और इसमें बारिश के मौसम में पानी भर जाता है, ऐसे में मजदूर, बच्चे, बुजुर्ग और कर्मचारी के साथ ही तमाम वाहनों को इसी अंडरपास से होकर गुजरना पड़ता है लेकिन बारिश में डेढ़ से 2 फीट का पानी भरने के कारण आवाजाही बंद हो जाती है और इसी बीच लोगों को ट्रैक पर होकर भी गुजरना पड़ता है, जिससे हादसे भी होते हैं.
इसकी कई बार जानकारी जिला प्रशासन जनप्रतिनिधि और नगर निगम के साथ रेलवे विभाग को दी गई है लेकिन कोई कार्रवाई अब तक नहीं की गई है. हर बारिश में डेढ़ से दो फीट का पानी बढ़ने से आवाजाही पूर्णतया बंद भी हो जाती है, ऐसे में क्षेत्रवासियों ने आज प्रदर्शन करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया और प्रशासन को 7 दिन का समय दिया है.
अगर 7 दिन के भीतर इसका कोई ठोस समाधान नहीं निकलता है तो फिर रेलवे ट्रैक को जाम कर अपना विरोध जाहिर किया जाएगा. क्षेत्रवासियों का कहना है कि एक तरफ तो प्रशासन अजमेर को स्मार्ट सिटी कहता है लेकिन इसी शहर में लोग सड़कों पर चल भी नहीं पा रहे, ऐसे में जनता की सुध लेते हुए प्रशासन को जल्द कार्रवाई करनी चाहिए.
Reporter: Ashok Bhati
यह भी पढ़ें -
अजमेर में स्कूल टीचर का पर्स छीन बाइक सवार बदमाश फरार, जांच में जुटी पुलिस
अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें