Beawar: तस्करी करते युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे,55 लाख अवैध डोडा-पोस्त किया जब्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2084953

Beawar: तस्करी करते युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे,55 लाख अवैध डोडा-पोस्त किया जब्त

Beawar news: जिला पुलिस टीम ने अवैध मादक पदार्थो की तस्करी कर रहे एक युवक को 832 किलो 960 ग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित गिरफतार करने में सफलता हासिल की है.एक पानी के टैंकर को रूकवा कर चैक किया तो पानी के टैंकर में काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे नजर आये.

illegal doda poppy

Beawar news: जिला पुलिस टीम ने अवैध मादक पदार्थो की तस्करी कर रहे एक युवक को 832 किलो 960 ग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित गिरफतार करने में सफलता हासिल की है.तस्कर अवैध डोडा-पोस्त की तस्करी पानी के टैंकर के माध्यम से कर रहा था.पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त किए गए पानी के टैंकर को भी जब्त किया है.पकडे गए अवैध डोडा-पोस्त की अनुमानित कीमत 55 लाख रुपए बताई गई है.

 पानी के टैंकर के माध्यम से कर रहा था तस्करी 
जिला पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड के निर्देश पर डिप्टी मनीष चौधरी के सुपरविजन में सांकेत नगर थानाधिकारी करणसिंह खंगारोत के नेतृत्व में की गई कार्यवाहीं में तस्कर भागीरथ राम पुत्र नारायण राम जाट निवासी खुडीयाला तिवरी पुलिस थाना करवड जिला जोधपुर को गिरफतार किया गया है.

अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के अभियान के तहत सांकेत नगर थानाधिकारी करण सिंह को मुखबीर से मिली सूचना के पुलिस टीम ने उदयपुर रोड चुंगी नाके के पास सामने से आ रहे एक पानी के टैंकर को रूकवा कर चैक किया तो पानी के टैंकर में काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे नजर आये.

 कुल 42 कट्टे अवैध डोडा पोस्त
जिनको चैक किया तो उनमें अवैध डोडा पोस्त भरा मिला.पुलिस टीम को टैंकर से कुल 42 कट्टे अवैध डोडा पोस्त से भरे मिले.पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी अधिनियम में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.मालूम हो कि लगातार तस्करों द्वारा अलग अलग हथकंडे अपनाये जाकर तस्करी की जा रही है.इसी कम में अभियुक्त भागीरथ राम ने पुलिस का ध्यान भटकाने के उद्देश्य से ट्रेक्टर के पीछे पानी का टैंकर जोड़कर अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त भरकर परिवहन करने का तरीका अपनाया.

जिससे पुलिस को लगे कि राजमार्ग पर निर्माण अथवा मरम्मत के कार्य हेतु पानी ले जाया जा रहा है और आसानी से चकमा दिया जाकर अवैध मादक पदार्थों को गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जा सके.पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल गोपीराम,कांस्टेबल मोहितसिंह, जालाराम तथा जसवंत आदि शामिल रहे.

यह भी पढ़ें:ERCP परियोजना को लेकर बीजेपी ने की प्रेस वार्ता,परियोजना से पेयजल की समस्या पर जल्द समाधान

Trending news